महावीर जैन तपोभूमि

उज्जैन एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी है भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर तक अनेक महापुरुषों का संबंध उज्जैनी से है। सन् 2005 में उज्जैन भगवान महावीर की चरण रज से पावन हुआ| जिसमें भगवान महावीर स्वामी के तप की खुशबू सर्वत्र व्याप्त हो सके और दुनिया उज्जैनी को भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि के नाम से जान सके।श्री सिद्ध क्षेत्र के महावीर तपो भूमि उज्जैन – इंदौर राजमार्ग पर स्थित है. यह लगभग 6 किलोमीटर  उज्जैन रेलवे स्टेशन और 80 किलोमीटर इंदौर शहर से  है ! श्री महावीर तपोभूमि में 24 तीर्थंकरों की मूर्तियाँ विराजमान होने से यह पुण्य भूमि महातीर्थ हो गई। यहाँ ऋ षभदेव से लेकर महावीर स्वामी तक विराजमान हो गए हैं। विश्व की पहली रत्न चौबीसी को रत्न मंदिर में विराजमान किया है!

Leave a Comment