स्मार्ट सिटी से पहले फ्रीगंज की स्मार्ट बसाहट लौटाएगा निगम ?

उज्जैन | फ्रीगंज के कट चौक खाली कराने और सड़कों से अतिक्रमण हटाने में नेताओं की बाधा से अब व्यापारी और रहवासी सड़क पर निपटने को तैयार हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह महापौर मीना जोनवाल से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा- निगम तैयार है और हम भी तैयार है, फिर किसी तरह की बाधा क्यों? आप अतिक्रमण तोड़ो, हम मौके पर खड़े रहेंगे, देखते हैं कौन रोकने आता है? रहवासियों और व्यापारियों ने मिल कर स्वच्छ और स्मार्ट फ्रीगंज समिति का गठन कर लिया है। समूचे फ्रीगंज के लोग इस समिति के माध्यम से अब कट चौक और फ्रीगंज की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। जोन अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने भी उनका समर्थन किया। बातचीत के बाद महापौर को ज्ञापन भी दिया गया। बुधवार को विधायक डॉ. मोहन यादव से इस मुद्दे पर बातचीत के लिए समय मांगा हैं।

Leave a Comment