उज्जैन में करें मां वैष्णो देवी के दर्शन

जम्मू-कश्मीर के कटरा में विराजित मां वैष्णोदेवी तक यदि नहीं जा सकते हैं, तो कोई बात नहीं। उज्जैन में ही एक ऐसा मंदिर है, जहां ऊंचे पहाडऩुमा गुफा में मां वैष्णोदेवी के दर्शन होते हैं।

जम्मू-कश्मीर के कटरा में विराजित मां वैष्णोदेवी तक यदि नहीं जा सकते हैं, तो कोई बात नहीं। उज्जैन में ही एक ऐसा मंदिर है, जहां ऊंचे पहाडऩुमा गुफा में मां वैष्णोदेवी के दर्शन होते हैं। नवरात्रि हो या आम दिन, यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। माता के भक्त उनकी मूर्तियों की प्रतिकृति के दर्शन कर वही अनुभूति करते हैं, जो कटरा के मुख्य मंदिर में होती है।
मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाया
महाकाल मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर चारधाम मंदिर है। यहीं पर पहाडऩुमा आकृति बनाकर मां वैष्णोदेवी का दरबार सजाया गया है। सिंहस्थ महाकुंभ के पहले यह गुफा तैयार की गई थी। चारधाम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि महाराज की कोशिश से यह कार्य पूर्ण हो सका है।

Leave a Comment