एटीएम में पैसा मौजूद, बिगड़ा नोटों का तालमेल, दो हजार का नोट गायब…

उज्जैन | शहर के एटीएम में कैश आने से ग्राहकों को राहत मिली है, लेकिन एटीएम में नोटों का तालमेल बिगड़ चुका है। एटीएम मशीन ग्राहक को दो हजार रुपए निकालने पर सौ, पांच सौ के नोट देती है। दो हजार से अधिक निकलने पर दो हजार का नोट मिलता है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा।

दो हजार के बदले मिल रहे 500 के नोट
शहर के कई एटीएम में कहीं सौ और कहीं पांच सौ के नोट ही मौजूद हैं। वहीं एटीम से 2 दो हजार के नोट पूरी तरह से नदारद हैं। दो हजार से ज्यादा कैश निकालने वालों को एटीम पांच सो रुपए में ही के नोटों में पेमेंट कर रहा है। पत्रिका ने मंगलवार को शहर के एटीएम की स्थिति को खंगाला। तो बड़े नोटों की कमी की बात सामने आई। फ्रीगंज, देवास रोड, सांवेर रोड, कोठी रोड, देवास गेट सहित अन्य जगह के एटीएम की हालत एक जैसी थी। यूको बैंक, बीओआई, एसबीआई, एचडीएफसी लगभग सभी जगह में नोट का तालमेल नहीं है। हालांकि एसबीआई के देवास रोड और फ्रीगंज के एटीएम 2 हजार के नोट भी देखने को मिले।

ये स्थिति रही एटीएम की
एसबीआई मुनी नगर – दो हजार नहीं।
बीओआई तरण ताल – सिर्फ 500
यूको विवि केम्पस – 500
एचडीएफसी फ्रीगंज – सिर्फ 100

 

Leave a Comment