उज्जैन में 126 कॉलोनियां अवैध, तीन चरणों में करेंगे वैध

उज्जैन | शहर में 126 अवैध कॉलोनियां हैं, जिनका नियमितीकरण (वैध) चरणबद्घ तरीके से होगा। पहले चरण में 18, दूसरे चरण में 27 और तीसरे चरण में शेष कॉलोनियां अगले छह माह में वैध होंगीं। खास बात यह है कि कॉलोनियों का नियमितीकरण नगर निगम के इंजीनियरों की बजाय एक कंसलटेंट फर्म की राय पर होगा।

शासन ने 31 दिसंबर 2016 तक अस्तित्व में आई अवैध कॉलोनियों को वैध करने के निर्देश दिए हैं। इसी के पालन में उज्जैन नगर निगम आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे. ने शहर की 126 अवैध कॉलोनियों को चरणबद्घ तरीके से वैध करने की कवायद शुरू की है। सभी कॉलोनियों का भौतिक सत्यापन इंजीनियरों से कराने के बाद अब कंसलटेंट के माध्यम से उनका सत्यापन कराने की तैयारी की है। कहा है कि भावी अनुबंधित कंसलटेंट कॉलोनियों का सर्वे करेगा।

ऐसे वैध होंगी कॉलोनियां

किन कॉलोनियों में कितने प्लॉट पर भवन बन चुके हैं इसका ले-आउट तैयार होगा। कहां, कितना पैसा अधोसंरचना विकास पर लगेगा इसका आंकलन कर डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जाएगी। ये संपूर्ण कार्रवाई 6 माह में पूर्ण करना होगी। कंसलटेंट नियुक्त करने को पांच निविदाएं प्राप्त हुईं हैं।

Leave a Comment