भाजपा पार्षद IPL का सट्टा खाते हुए गिरफ्तार, हो सकता है जिलाबदर

उज्जैन। नीलगंगा स्थित मकबरे के समीप पुलिस ने शनिवार रात दबिश देकर वार्ड 30 से भाजपा पार्षद सहित 5 लोगों को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खाते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से मकान मालिक फरार हो गया। वहीं जीवाजीगंज पुलिस ने भी चार बदमाशों को क्रिकेट का सट्टा खाते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पार्षद सहित अन्य लोगों को रविवार में कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेजने के आदेश जारी हो गए। उल्लेखनीय है कि पार्षद के खिलाफ महाकाल व नीलगंगा थाने में कई केस दर्ज हैं। एसपी सचिन अतुलकर ने कहा कि सभी थानों से रिकॉर्ड मंगवाए जा रहे हैं। गंभीर मामले होने पर पार्षद को जिलाबदर भी किया जा सकता है।

एएसपी क्राइम प्रमोद सोनकर ने बताया शनिवार रात सूचना मिली थी कि नीलगंगा स्थित मकबरे के पास शहजाद के मकान में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेल रहे हैं। इस पर सायबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे व टीम ने दबिश देकर मौके से भाजपा पार्षद फारुख उर्फ बड़ा राजू पिता मोहम्मद हुसैन निवासी बेगमबाग कॉलोनी, अब्दुल खलील उर्फ शब्बू पिता अब्दुल लतीफ निवासी बेगमबाग, अरबाज उर्फ अलतमस पिता नासीर खान निवासी रामप्रसााद भार्गव मार्ग छत्री चौक, नाजीम पिता सलीम निवासी नलिया बाखल, मोहम्मद आबिद पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी बेगमबाग को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से मकान मालिक शहजाद रेल पटरियों की ओर भाग निकला। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10 मोबाइल, 3 रजिस्टर, 14 हजार रुपए नकद, टीवी, सेटटॉप बॉक्स बरामद किए हैं। जब्त रस्टिरों में लाखों रुपए का हिसाब दर्ज है।

अब्दलापुरा में भी चार पकड़ाए

इधर जीवाजीगंज पुलिस ने भी शनिवार रात अब्दालपुरा में आरएनटी मार्ग पर रहने वाले पुरुषोत्तम के घर पर छापा मारकर नवीन पिता मदनलाल मालवीय निवासी अकंपात मार्ग, सावन पिता मोहनलाल मालवीय निवासी गीता कॉलोनी, अर्जुन पिता भगवती प्रसाद, रामगढ़ भैरवगढ़, सार्थक पिता पुरूषोत्तम को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के कब्जे से करीब 24 हजार रुपए नकद, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, रजिस्टर व मोबाइल जब्त किए। बरामद रजिस्टर में लाखों रुपए का हिसाब दर्ज है। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी हो गए।

Leave a Comment