देवासगेट बस स्टैंड स्मार्ट सिटी में शामिल

उज्जैन। देवासगेट बस स्टैंड को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करते हुए इसे रेलवे स्टेशन से लिंक करने हेतु मल्टी मॉडल बनाया जाएगा। सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ अवधेश शर्मा ने देवासगेट क्षेत्र का भ्रमण किया।

देवासगेट बस स्टैंड को स्मार्ट सिटी योजना के तहत मल्टी मॉडल का स्वरूप दिया जावेगा। महानगरों की तर्ज पर यह बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से एक परिसर के रूप में ही लिंकअप होगा। इसके लिये नगर निगम को देवासगेट स्थित यात्रीगृह व दुकानों का हिस्सा भी हटाना पडग़ा। करीब दो घंटे तक दोनों अधिकारियों ने कहां, क्या हो सकता है इस पर चर्चा भी की।

रेलवे से लेनी होगी सहमति
स्मार्ट सिटी योजना के तहत देवासगेट बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से सीधे लिंकअप करने व आंतरित मार्ग आदि को लेकर सहमति आदि के लिये पूरी प्लानिंग के साथ बैठक होगी।

मॉडल लूक देंगे बस स्टैंड को
स्मार्ट सिटी योजना प्रभारी अवधेश शर्मा ने कहा कि देवासगेट बस स्टैंड को मॉडल लूक दिया जाएगा तथा इसे सीधे आंतरिक मार्ग से रेलवे स्टेशन से लिंकअप करने की योजना है। अभी लोकेशन देखी है। नगर निगम को इसके लिये अपनी कुछ दुकानें हटाना है। सर्वे और प्लानिंग के बाद कार्य स्वीकृति होगी।

Leave a Comment