माधव नगर अस्पताल से वारंटी फरार

उज्जैन। कोर्ट द्वारा जेल की सजा सुनाये जाने के बाद आरक्षक द्वारा वारंटी को मेडिकल जांच के लिये माधव नगर अस्पताल ले जाया गया जहां से आरक्षक को चकमा देकर वारंटी भाग निकला जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
संजू पिता लक्ष्मीनारायण माली 23 वर्ष निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश को नरवर पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया था। संजू माली इसी मामले में लंबे समय से फरार था जिसका वारंट कोर्ट द्वारा जारी किया गया था। संजू को गिरफ्तार करने के बाद थाने का आरक्षक प्रहलाद परमार और सैनिक प्रदीप तिवारी उसे लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंचे।

यहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुआ। जेल भेजने से पूर्व संजू का मेडिकल कराने के लिये आरक्षक प्रहलाद परमार माधव नगर अस्पताल लाया, जबकि सैनिक प्रदीप तिवारी किसी काम से यहां से चला गया। प्रहलाद अकेला था। प्रहलाद ने बताया कि डॉक्टर के सामने जांच कराने के लिये संजू माली की हथकड़ी खोली थी और उसी दौरान संजू भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। जिस पर माधव नगर थाने में संजू के खिलाफ 224 का प्रकरण दर्ज कराया गया है।

Leave a Comment