एफडीआई के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

उज्जैन। कारोबार में 100 फीसदी विदेशी निवेश के विरोध में उज्जैन कंजुमर प्रोड्क्टस एसोसिएशन ने आज दुकानें बंद रखने का आह्वान किया था जिसके चलते शहर की आम उपभोक्ताओं से जुड़ी अनेक दुकानें दोपहर तक बंद रहीं। इधर दवा व्यवसायियों के बंद का भी शहर में खासा असर रहा।

व्यापार में 100 फीसदी विदेश निवेश के खिलाफ व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद रखकर आंदोलन किया जा रहा है। विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा इस बंद को समर्थन दिया है जिनमें आटो मोबाइल एसोसिएशन, खाद बीज दवाई विक्रेता संघ, विक्रमादित्य क्लाथ मार्केट एसोसिएशन, खेरची विक्रेता संघ, रेडिमेड क्लाथ मर्चेंट सहित 20 से अधिक एसोसिएशन शामिल हैं। इधर ई-फार्मेसी व ऑनलाइन पोर्टल के विरोध में दवा व्यवसायियों ने भी मेडिकल स्टोर बंद रखकर हड़ातल की।

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद रहे। माधव क्लब रोड स्थित दवा बाजार व मेडिकल पर दवा कारोबारी एकत्रित हुए जो यहां से रैली के रूप में कलेक्टोरेट के लिये रवाना होंगे। नई दवा नीति से होने वाली परेशानियों व ई-फार्मेसी और ऑनलाइन पोर्टल का विरोध करते हुए दवा व्यवसायियों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया जायेगा।

Leave a Comment