पेट्रोल पंप संचालक को कार से कुचलने वाला वृद्ध ड्रायवर गिरफ्तार

उज्जैन। पिछले दिनों तेलीवाड़ा मार्ग पर पेट्रोल पंप संचालक और कांग्रेस नेता जीवन जैन को कार से टक्कर मारने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली है। वृद्ध ड्रायवर द्वारा पुलिस के समक्ष अब तक कार के कागजात व ड्रायविंग लायसेंस सरेंडर नहीं किये हैं जिसकी जांच की जा रही है।
जीवन जैन निवासी मुसद्दीपुरा को पिछले दिनों तेलीवाड़ा से मोहन टॉकीज की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह एक्टिवा से बैंक जाते समय कार चालक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में जीवन की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया था। कोतवाली पुलिस ने मौके से कार बरामद कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की शिनाख्त अतीकुर्रेहमान पिता जियाउर्रेहमान निवासी मिर्जा नईमबेग मार्ग 67 वर्ष के रूप में की और अतीकुर्रेहमान को धारा 304 ए के तहत गिरफ्तार कर लिया। टीआई सुनीता कटारा ने बताया कि अतीकुर्रेहमान ने किसी दूसरे व्यक्ति से उक्त कार खरीदी थी जिसके कागजात और ड्रायविंग लायसेंस अभी तक सरेंडर नहीं किया गया है। यदि अतीकुर्रेहमान वाहन के कागजात और लायसेंस सरेंडर नहीं कर पाते तो मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। अतीकुर्रेहमान की उम्र अधिक होने के कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं और घटना वाले दिन भी घबराहट के कारण ही वाहन छोड़कर भागे थे।

Leave a Comment