नये वोटर और आमजनों ने लगाई वोटाथॉन दौड़

उज्जैन। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोठी से मैराथन दौड़ वोटाथॉन आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रात: 7 बजे कोठी पैलेस से मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी, सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। इसमें ऐसे मतदाता भी दौड़े जो इस बार पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही 12वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं भी मैराथन दौड़े जो कि जल्दी ही 18 वर्ष के होने वाले हैं। मैराथन दौड़ के माध्यम से जनता को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

लंबे समय बाद दिखी सफाई

तरणताल से कोठी तक वीआईपी क्षेत्र कहलाता है, लेकिन महीनों से इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ध्वस्त पड़ी थी। सफाईकर्मी मुख्य मार्ग पर सफाई करते लेकिन फुटपाथ पर काफी गंदगी पड़ी रहती थी, सुबह मैराथान दौड़ आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा लंबे समय बाद तरणताल से कोठी तक विशेष सफाई और सड़क किनारे चूना पावडर डलवाया गया था। प्रात: भ्रमण के लिये आने वाले लोगों में लंबे समय बाद हुई विशेष सफाई चर्चा का विषय बनी रही।

Leave a Comment