बोहरा समाज के ईद मिलादुन्नबी जुलूस में अनुशासन का पाठ

उज्जैन। बोहरा समाज के आज मंगलवार ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस में अनुशासन का संदेश दिया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने रसूल अल्लाह की शान में कसीदे पढ़े। जुलूस का शहर के विभिन्न स्थानों पर आत्मीय स्वागत हुआ। जुलूस को देखने के लिए शहर के साथ बोहरा समाजजन मार्ग पर दोनों ओर बड़ी संख्या में नजर आए।
जुलूस में शामिल समाजजन कतारबद्ध चल रहे थे। सुबह 8.४५ बजे अंजुमने वजीही के तत्वावधान मुख्य आमिल इस्हाक भाई साहब के मार्गदर्शन में कमरी मार्ग से जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल हिफजुल कुरआन का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस में शबाबुल-ईदिज्जहाबी, मंसूरूल यमन, सैफी स्काउट, टीकेएम, नजमी व बुरहानी गार्ड्स आकर्षक धुन से समां बांध रहे थे। जुलूस में बोहरा समाज के चार स्काउट शामिल रहे। यहां बोहरा समाजजन के वरिष्ठ लोग गोल्डन पगड़ी में चल रहे थे। जुलूस के आगे बैंड गाड़ी में रसूल अल्लाह की शान में कसीदे पढ़े जा रहे थे। जुलूस कमरीमार्ग से शुरू होकर गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सब्जी मार्केट, केडी गेट, होते हुए पुन: कमरी मार्ग पहुंचा।

Leave a Comment