महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर मारपीट, मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

उज्जैन। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। आये दिन भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर में विवाद होना आम बात हो गई है। एक दर्शनार्थी परिवार द्वारा यहाँ वीआईपी गेट से प्रवेश नहीं देने को लेकर मंदिर के कर्मचारी के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे पांच नंबर वीआईपी गेट से प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर इंदौर से एक दर्शनार्थी परिवार के सदस्यों द्वारा गेट पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की।
एक्सटेंशन
दरअसल महाकाल मंदिर पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर पचौरी से फोन पर बात कर चौकी से इंट्री करने के बाद जैसे ही इंदौर से आया ये दर्शनार्थी परिवार पाँच नम्बर गेट पर पहुंचा तो वहां तैनात मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोक दिया और वीआईपी गेट होने का हवाला दिया। बस फिर क्या था इंदौर से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आया परिवार के पुरूष सदस्यों ने मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मी से मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान साथ मे आई महिलाएं बीच बचाव करती नजर आई। बाद में मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें अलग किया। मामले में मंदिर के कर्मचारी ने मूलचंद ने इंदौर से आये दर्शनार्थियों के तेजू उर्फ तेजन और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।बहरहाल आये दिन बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर मंदिर में होने वाले विवाद और मारपीट की घटनाओं से एक बात साफ हो गई है कि महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था का कोई ठोस प्लान बनाया जाना चाहिए।तब ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकेगी।अन्यथा मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर इसी तरह सवाल उठते रहेंगे।

Leave a Comment