मुंबई के पांच श्रद्धालुओं ने खाई भांग, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

उज्जैन। मुंबई के पांच श्रद्धालु देव दर्शन करने उज्जैन आए। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये और भांग का स्वाद चखने के लिए वे भांगघोटा पर गये और वहां छक कर भांग पी और ठंडी बयारों के झोंके का आनंद लेने के लिए वे शहर भ्रमण पर निकले लेकिन थोड़ी ही देर में भांग उन पर ऐसी चढ़ी कि उनकी रंगत ही बदल गई। देखते ही देखते वे उट-पटांग हरकतें करने लगे तो लोग समझ गये कि ये सब बाबा की नगरी के प्रसाद का कमाल है तो लोगों ने तत्काल डायल १०० को फोन कर बुलाया और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई सोलापुर निवासी सचिन बरूपाह, प्रशांत, विराज, प्रताप, मनोज चौहान को भांग का सेवन करने के बाद तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। भांग का सेवन करने से इनकी हालत इतनी बिगड़ी कि अस्पताल पहुंचने पर भी ये अपनी मस्ती में डूबे रहे। चिकित्सकों ने इन्हें बमुश्किल इलाज दिया, फिलहाल देर दोपहर तक ये सभी अस्पताल के वार्ड में सोते नजर आए।

Leave a Comment