- अवंति पाश्र्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित धर्मसभा में बोले आचार्यश्री
- भ्रष्टाचार… महिदपुर एसडीओपी के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत
- शासकीय अस्पतालों में बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी अटेंडेंस
- सरकारी जमीन पर कब्जा कैसे रखें, सिखा रहे थे, कलेक्टर को सौंपा ऑडियो
- प्रेमी युगल को धमकाकर 20 हजार वसूले, एसआई सहित दो सस्पेंड
मारपीट में घायल अधेड़ की मौत दर्ज होगा हत्या का प्रकरण

उज्जैन। पिछले दिनों स्ट्रीट लाइट फोडऩे पर पड़ोसियों से विवाद के बाद चार लोगों ने डंडों से पीटकर अधेड़ को घायल कर दिया था। जिसकी बीती शाम उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। तराना पुलिस ने मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था जो अब हत्या में तब्दील होगा।
प्रतापसिंह पिता जगन्नाथ सिंह 50 वर्ष निवासी तराना का पड़ोस में रहने वाले राजू पिता दौलतसिंह से 6 फरवरी को स्ट्रीट लाइट फोडऩे के मामले में विवाद हुआ था जिसके बाद राजू ने दीपक, नरेन्द्र, रौनक के साथ मिलकर प्रताप सिंह को डंडों से पीटकर गंभीर घायल कर दिया था। प्रतापसिंह के पुत्र रितेश ने बताया कि स्ट्रीट लाइट किसी ओर ने फोड़ी थी लेकिन राजू व उसके साथियों को लगा कि प्रतापसिंह ने लाइट फोड़ी। इसी पर विवाद हुआ था। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बीती शाम प्रतापसिंह की मृत्यु हो गई। तराना पुलिस ने मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था, जो अब हत्या में तब्दील होगा। रितेश के मुताबिक उसके पिता तराना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।