आगर से लगी राजस्थान बॉर्डर पर पेट्रोल 1.71 रुपए सस्ता, यहां से खरीद कर बड़ौद में बेच रहे

वाहन चलाने के लिए आप 105.96 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 96.19 रुपए प्रति लीटर डीजल खरीद रहे हैं, वह इतना महंगा नहीं है। दोनों ईंधनों की मूल कीमतों पर हर राज्यों की सरकारों द्वारा वसूले जा रहे टैक्स की मार आम आदमी पर पड़ रही है। इसका साफ अंतर राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा से सटे पेट्रोल पंप पर दिखाई दिया। राजस्थान में पेट्रोल सस्ता तो मध्यप्रदेश में डीजल के दाम कम दिखाई दिए। आगर से लगी राजस्थान की बॉर्डर पर पेट्रोल के दाम 104.25 रुपए प्रति लीटर, वहीं मप्र की सीमा में आने वाले बड़ौद में 105.96 रुपए प्रति लीटर, दोनों में ~ 1.71 का अंतर है। सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों और वाहन चालकों के अनुसार, हर दिन बदल रहे रेट में दोनों राज्यों में कभी पेट्रोल तो कभी डीजल महंगा और सस्ता हो जाता है।

अविभाजीत शाजापुर की बात करें तो वर्तमान आगर जिले के बड़ौद से महज 7 किमी दूरी पर राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है। 15 जून 2021 को पेट्रोल-डीजल के दाम मध्यप्रदेश की राजस्थान सीमा से लगे झालावाड़ जिले के रमेश इंडियन ऑयल पर 15 जून 2021 को पेट्रोल के दाम ₹104.25 पैसे तो डीजल की कीमत 97.35 रही। वहीं मध्यप्रदेश के बड़ौद में बजाज फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल की कीमत ₹105.96 पैसे तो डीजल की कीमत 96.19 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चुकाने पड़े। इन दोनों राज्यों में इन ईंधनों की कीमतें राज्य सरकारों द्वारा वसूल किए जाने वाले टैक्स के कारण प्रभावित दिखाई दी। मध्यप्रदेश सीमा में पंप मैनेजर विशाल पटेल और भंवरसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में 33 प्रतिशत वैट टैक्स के साथ तीन अन्य टैक्स भी लगते हैं। इस कारण पेट्रोल के दाम ज्यादा हैं। जबकि राजस्थान में यही टैक्स 31-32 रुपए के बीच लग रहा है। इस कारण यहां पेट्रोल सस्ता है।

ग्रामीण युवका राजस्थान से खरीदकर एमपी में बेच रहे

पेट्रोल के दाम सस्ते होने के कारण आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र के युवा राजस्थान के पंपों से पेट्रोल खरीदकर एमपी में लाकर बेच रहे हैं। ग्रामीण युवक धनसिंह ने बताया कि राजस्थान जाने के लिए बड़ौद से करीब 7-8 किमी दूर तक कोई पेट्रोल पंप नहीं है। ऐसे में सीमा के पास महज एक किमी दूरी पर स्थित राजस्थान के पेट्रोल पंप से वह कुप्पियों में पेट्रोल लेकर एमपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते हैं। जबकि किसी को डीजल चाहिए तो वह बड़ौद से ही खरीदी करता है।

राजस्थान में पेट्रोल सस्ता पर एमपी की तुलना में खपत कम

राजस्थान सीमा से महज एक किमी दूर पटेल पेट्रोल पंप के मैनेजर अफजल शेख ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना गाइड लाइन के तहत पेट्रोल पंपों काे सुबह 5 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है। इस कारण पूरे दिन में सिर्फ 800-1000 लीटर पेट्रोल की ही खपत हो रही है। जबकि डीजल 1800-2000 लीटर उठता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बड़ौद स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर भंवर सिंह ने बताया कि एमपी के इस पेट्रोल पंप पर दिनभर में 1800-2200 लीटर पेट्रोल तो 2500-3000 लीटर डीजल की खपत हो जाती है।

Leave a Comment