- महाकाल मंदिर में नए कामों की शुरुआत, नए साल की दर्शन व्यवस्था तय होगी
- बीकानेर से उज्जैन पहुंची अमृत महोत्सव रथ यात्रा, हुई पूजा अर्चना, मां शिप्रा का जल लेकर इंदौर रवाना
- उज्जैन में आज रजत पालकी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे कालभैरव
- जिस क्षेत्र से मिली हार, वहां हाथ जोड़कर धन्यवाद व्यक्त करने घर-घर जाएंगी कांग्रेस प्रत्याशी
- कड़ाके की ठंड से उज्जैन के रहवासी हुए परेशान, तीन दिन में तापमान 9 डिग्री गिरा
कांग्रेस नेता भारद्वाज को न्यायालय ने जेल भेजा

अशोक नगर में हुए प्राणघातक हमले के आरोपी कांग्रेस नेता ओम भारद्वाज और उसके साथी धीरेंद्र सिंह कुशवाह को माधवनगर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने उन्हें जेल पहुंचा दिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
कांग्रेस नेता ओम भारद्वाज उसके दोनों पुत्र आदर्श एवं अनिकेत भारद्वाज और साथियों ने मिलकर 29 अक्टूबर काे अशोक नगर निवासी संदीप तथा राम पर तलवार से प्राणघातक हमला किया था। राम को गंभीर चाेट आई थी अौर वे जिला अस्पताल में उपचाररत हैं। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है। सेशन कोर्ट में भारद्वाज और कुशवाह की जमानत पर सुनवाई होगी।