- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
चामुंडा माता चौराहे पर तेज रफ्तार आयशर ने वृद्ध को रौंदा
बहू भी हुई गंभीर घायल : तेरहवीं के कार्यक्रम में जा रहे थे
उज्जैन। सुबह करीब 7.15 बजे चामुण्डा माता चौराहे पर आगर तरफ से आ रहे आयशर वाहन ने बाइक सवार वृद्ध और उनकी बहू को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना में घायल वृद्ध की प्रायवेट अस्पताल में मृत्यु हो गई जबकि बहू का उपचार जारी है। देवासगेट पुलिस ने मर्ग कायम कर आयशर वाहन जब्त किया है।
गोपाल सिंह पिता पोपसिंह 70 वर्ष निवासी कुशलपुरा अपनी बहू कृष्णाबाई पति मनोज सिंह 30 वर्ष के साथ साडू भाई की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये टीवीएस वाहन क्रमांक एमपी 13 डीडब्ल्यू 5360 से बड़ी चुरलाई देवास के लिये रवाना हुए थे। गोपाल सिंह प्रेमछाया मार्ग से चामुण्डा माता चौराहे की तरफ आये यहां आगर तरफ से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीबी 0802 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए गोपाल सिंह के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ससुर व बहू गंभीर घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया साथ ही परिजनों को सूचना दी गई। दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजन प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां गोपाल सिंह की मृत्यु हो गई जबकि बहू का उपचार जारी है। देवासगेट पुलिस ने आयशर वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कराया जबकि ड्रायवर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि वाहन में गत्ते भरे थे।
पिकअप वाहन पलटा : महिला की मौत, 7 घायल
सुनेड़ा उन्हेल के समीप पिकअप वाहन नाले में पलट गया। दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। रेशमबाई पति सेवाराम 50 वर्ष निवासी सुनेड़ा उन्हेल सहित 12 अन्य लोग पिकअप वाहन में बैठकर मामेरा करने दूसरे गांव जा रहे थे। वाहन चालक की लापरवाही से पिकअप वाहन सुनेड़ा गांव के बाहर नाले में पलट गया। दुर्घटना में रेशमबाई की मृत्यु हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए।