- भस्म आरती: मस्तक पर मुकुट और भांग, ड्राईफ्रूट से सजे बाबा महाकाल, जय श्री महाकाल की गूंज हुई गुंजायमान
- भस्म आरती: बिलपत्र, रुद्राक्ष की माला, रजत मुकुट और आभूषण अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया भगवान महाकाल का श्रृंगार!
- आज से शुरू श्राद्ध पक्ष: मोक्षदायिनी शिप्रा में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म का विशेष महत्व, नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए की व्यवस्था
- राष्ट्रपति के आगमन पर महाकाल मंदिर में खास तैयारी शुरू: नंदीहाल और गर्भगृह में राजसी साज-सज्जा, प्रोटोकॉल व टिकट व्यवस्था बंद; 1800 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
- उज्जैन में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया अनंत चतुर्दशी पर्व: रात 11 बजे निकला झिलमिलाती झांकियों का कारवां, नगर पालिका ने की विशेष व्यवस्थाएं
टमाटर अब और लाल:आवक कम, टमाटर के दाम एक सप्ताह में 80 रुपए तक पहुंचे
- त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने और किसानों के व्यस्त रहने की वजह से भी पड़ा दाम पर असर
त्योहारी सीजन के बीच टमाटर की आवक कम होने की वजह से टमाटर के दाम 60 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। करीब एक सप्ताह पहले ही 50 रुपए किलोग्राम तक मिलने वाला टमाटर अब खेरची भाव में 80 रुपए किलोग्राम तक बिक रहा है। हालांकि व्यापारियों का मानना है कि टमाटर के दाम में आई यह तेजी लंबे समय तक नहीं चलेगी और एक सप्ताह में ही फिर से पुराने दाम जितने हो जाएंगे।
दीपावली के तीन-चार दिन पहले से ही टमाटर के दाम में तेजी आना शुरू हो गई थी। अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी लगाकर सब्जियां बेचने वाले व्यापारी मानसिंह माली, पप्पू बरेड़िया और नरेश अकोदिया ने बताया लगभग एक सप्ताह पहले तक बाजार में टमाटर की आवक अच्छी थी लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही आवक में कमी आ गई है।
व्यापारियों का कहना है कि अक्टूबर के माह में भी इस बार बारिश हुई है। इससे पानी लगने की वजह से कई जगह टमाटर में दाग लग जाने से वह खराब हो गया है। इससे भी आवक कमजोर पड़ी है। आवक कम होने और मांग बढ़ने के कारण टमाटर के दाम में यह तेजी आई है। अब खेचरी व्यापारियों को थोक भाव में 50 से 60 रुपए किलोग्राम तक टमाटर मिल रहा है, जिसे आम लोगों को 70 से 80 रुपए किलोग्राम तक बेचा जा रहा है।
व्यापारियों का कहना- जल्द कम होने लगेंगे भाव
व्यापारियों का मानना है कि दाम में इस तरह की तेजी और मंदी चलती रहती है। कृषि उपज मंडी के थोक व्यापारी निर्मल परिहार ने बताया कभी आवक कम, तो कभी ज्यादा रहती है। इससे दाम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती है।
मंडी में अभी आवक कम हो रही है और त्योहारी सीजन होने के कारण टमाटर की ग्राहकी बढ़ने की वजह से दाम बढ़े हैं। परिहार के मुताबिक अधिकतम एक सप्ताह के भीतर आवक स्थिर हो जाएगी। इससे फिर से दाम कम होने की संभावना है।
दो-तीन दिन में सामान्य हो जाएगी स्थिति- गेहलोत
इधर, टमाटर की आवक कम होने की एक वजह त्योहारी सीजन में किसानों की व्यस्तता को भी बताया जा रहा है। कृषि उपज मंडी की थोक सब्जी मंडी के प्रभारी राजेश गेहलोत ने बताया अधिकांश किसान इस समय त्योहारी सीजन की वजह से व्यस्त हैं। इस वजह से भी आवक कम हो रही है। जैसे ही त्योहारी सीजन समाप्त होगा, दो-तीन दिन बाद फिर से आवक बढ़ना शुरू हो जाएगी। इससे दाम फिर से कम होने के आसार हैं।