- उज्जैन जिले में हर सियासी कयासों पर भारी पड़ा मोदी का चेहरा और लाड़ली बहना योजना
- अब महाकाल लोक की शोभा बढ़ाएंगे बिल्व पत्र और रुद्राक्ष के वृक्ष, श्रद्धालु ले सकेंगे आनंद
- उज्जैन में मतगणना के लिए सात कक्षों में रखीं 98 टेबल, निगरानी के लिए लगाए कैमरे
- चुनाव आचार संहिता के बाद दमकेगा महाकाल का नंदी मंडपम
- उज्जैन के महाकाल लोक का चित्र भारतीय मुद्रा पर होगा प्रकाशित!, आरबीआई के पास पहुंचा प्रस्ताव
ठंड चमकी, ठिठुरा उज्जैन, पारा 9 डिग्री

उत्तर भारत में जारी कड़ाके और बर्फबारी के चलते नए साल की शुरुआत सफेद संकट से हुई है। आसमान में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी बेहद कम होने और धुंध के चलते कई हिस्सों में सड़कों पर गाडिय़ां रेंग-रेंग कर चल रही हैं।
लगातार दूसरे दिन मंगलवार सुबह भी शहर घने कोहरे की आगोश में समाया रहा। सूरज नहीं निकलने से ठंडी हवाएं सिहरन पैदा करती रहीं। दिन के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान ९ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है।
मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, वीरभूमि एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं कई रेलगाडिय़ों के समय में फेरबदल किया गया ह जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।
इसे बेबसी कहें या लाचारी, जब सारा शहर कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच घरों में दुबका है….तब देवास रोड पर इन सबसे अंजान दो मासूम रोटी खा रहे हैं। ना रहने के लिए घर है और ना ही कोई बिछौना…खुला आसमान ही छत और फुटपाथ ही घर…