त्याेहारी बाजार:टावर से शहीद पार्क और कंठाल से छत्रीचौक तक बड़े वाहन प्रतिबंधित करेंगे, धनतेरस से पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा

त्याेहार के समय बाजार में भीड़ बढ़ने से लोग जाम की समस्या को लेकर परेशान न हो, इसलिए दीपावली तक नए व पुराने शहर के प्रमुख बाजारों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। ट्रायल बुधवार से शुरू हो जाएगी व गुरुवार से प्लान को दीपावली तक लागू कर देंगे।

बाजार में त्याेहारी खरीदारी के चलते आवाजाही बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए पांच दिनी ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस प्लान के अनुसार पार्किंग, नो व्हीकल जोन व डायवर्शन व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत लोग बाजार में कहां तक गाड़ी ले जा सकेंगे व कहां पार्क करेंगे तय किया है, इससे उन्हें भी परेशानी नहीं होगी और बाजार में खरीदारी करने वालों को भी जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने लोगों से अपील की है कि खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो भीड़ में वाहन ले जाने से बचे, क्योंकि इससे खुद भी परेशान होंगे व अन्य को भी असुविधा होगी, इसीलिए बाजार में निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी पार्क कर जाए।

नया शहर- टावर से शहीद पार्क की तरफ गाड़ी नहीं ले जा सकेंगे

  • टावर से शहीद पार्क व शिव मंदिर की तरफ फोर व्हीलर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। धनतेरस से पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन होगा।
  • घासमंडी से शहीद पार्क जाने वाले मार्ग पर स्टाॅपर लगेंगे। यहां से लोग पैदल आ-जा सकेंगे।
  • टावर-शहीद पार्क क्षेत्र में दिन में दो पहिया वाहन को छूट देंगे लेकिन शाम को इस पर भी ​​​​​रोक रहेगी व नो व्हीकल जोन का पालन पुलिस व व्यापारी मिलकर कराएंगे।
  • यहां लगने वाले ठेले व फुटकर व्यवसायी सड़क पर डली निगम की सफेद लाइन के अंदर अपना कारोबार करेंगे, लाइन से बाहर सामान रखने पर कार्रवाई होगी।

कटचौक का उपयोग वाहन पार्किंग में
फ्रीगंज में यहां वाहन पार्क करे- सेठी बिल्डिंग चौराहा, सब्जी मंडी जैन मंदिर स्थित कटचौक। टावर मैजिक स्टैंड, आंबेडकर प्रतिमा व इंदिरा प्रतिमा के आसपास कटचौक पर भी वाहन पार्क कर सकेंगे।

पुराना शहर- कंठाल से सराफा-छत्रीचौक मार्ग पैदल लाेगों के लिए

  • कंठाल से सराफा-छत्रीचौक जाने वाले मार्ग पर दीपावली की खरीदारी की भीड़ अधिक रहती है। यहां इस कारण गाड़ियों से जाम लगता है। हर बार की तरह इस बार भी ट्रैफिक पुलिस स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से व्यवस्था का पालन कराएगी। ये मार्ग पैदल खरीदारी करने वालों के लिए रहेगा। भीड़ अधिक होने पर दो पहिया वाहनों को भी रोक देंगे।
  • छत्रीचौक-गोपाल मंदिर क्षेत्र में ढाबारोड, टंकी चौक पर स्टाॅपर लगाकर बड़े वाहनों रोकेंगे।
  • सराफा बाजार मेंं गाड़ियों की वजह से जाम लग जाता है, यहां भी वाहन न घुसे, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

रीगल टॉकीज व ननि पार्किंग में वाहन पार्क

पार्किंग के तीन स्थान निर्धारित किए हैं। पहला क्षीरसागर मैदान, दूसरा टंकी चौक स्थित निगम पार्किंग कॉम्प्लेक्स व तीसरा रीगल टाॅकीज परिसर। लोग यहां अपनी गाड़ियां रखकर पैदल आसानी से खरीदारी करें।

Leave a Comment