- उज्जैन के ताजपुर में सरेआम दरिंदगी: चार युवकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल!
- एमपी बोर्ड ने शुरू की फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा, उज्जैन में 14,615 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन; 10वीं की 26 जून और 12वीं की 5 जुलाई 2025 तक चलेंगी परीक्षाएं!
- महाकाल की नगरी में गूंजा “जय श्री महाकाल” – सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती, भक्त हुए भाव-विभोर!
- “अब रोज़ झगड़ा होता है, इसलिए आत्महत्या कर रही हूँ” — नूपुर जाट का आखिरी वीडियो वायरल: ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने खाया ज़हर, वीडियो और सुसाइड नोट में खुलासा!
- उज्जैन में आज से स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत: प्रवेश उत्सव के साथ छात्रों का स्वागत, 16 जून से उपस्थिति होगी ऑनलाइन दर्ज!
बेहतर परिणाम के लिए दो स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस, दो घंटे नि:शुल्क कोचिंग भी

उज्जैन | शहर के दो सरकारी स्कूलों में भी प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई होगी। साथ ही व्यवस्थित वाचनालय भी होगा। इसके लिए सरकार की ओर से मदद नहीं आई बल्कि संस्थाएं आगे आई हैं। इन संस्थाओं का लक्ष्य है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा का ऐसा माहौल और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए कि वे उत्कृष्ट और कॉन्वेंट स्कूलों से अच्छे परिणाम दे पाएं। सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक उन्नयन प्रकल्प योजना के तहत स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। इन स्कूलों के बच्चों को दो घंटे नि:शुल्क कोचिंग भी दी जाएगी।
कृषि उपज मंडी व्यापारी जनसेवा समिति और ओंकारलाल पारमार्थिक ट्रस्ट सांवेर ने आपसी सहयोग से मंगलवार को शासकीय हाईस्कूल फाजलपुरा और शासकीय हाईस्कूल दौलतगंज क्रमांक 1 सुदामानगर में स्मार्ट एजुकेशन और विवेकानंद वाचनालय का शुभारंभ किया है। स्मार्ट क्लास के लिए संस्था ने स्कूलों में प्रोजेक्टर लगवाए एवं वाचनालय के लिए पुस्तकें और फर्नीचर की व्यवस्था कराई है। दोनों स्कूलों में स्कूल टाइम के अलावा दो घंटे अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को परीक्षा में अव्वल रहने के साथ ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। स्कूलों में स्मार्ट क्लास और वाचनालय का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकारलाल खंडेलवाल ने की। संस्था अध्यक्ष संजय लड्ढा ने स्वागत भाषण दिया। रोटरी क्लब की पूजा तल्लेरा द्वारा प्रोजेक्टर भेंट किए गए। संचालन संस्था सचिव अजय खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर स्कूल के 30 शिक्षकों का सम्मान किया गया। संस्था के गोविंदलाल खंडेलवाल ने कहा फिलहाल दो स्कूलों में उन्होंने स्मार्ट क्लास और वाचनालय की शुरुआत की है। यदि इन सुविधाओं से स्कूलों का परीक्षा परिणाम सुधरता है तो और भी संस्थाएं सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की इस तरह की मदद के लिए आगे आ सकती हैं।