- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
बड़े सुधार की उम्मीद जागी मकान-दुकान वालों को डबल मुआवजा मिलेगा
महाकाल मंदिर के सामने 70 मीटर चौड़ीकरण के लिए मकानों का अधिग्रहण कर संपत्ति स्वामियों को दोगुना दर से मुआवजा दिया जाएगा। उन्हें जमीन के साथ बिल्डिंग की भी राशि मिलेगी। इसके लिए सर्वे कर लिया गया है। अब जमीन और निर्माण का मुआवजा तय किया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर के आसपास के 6 मार्गों का चौड़ीकरण करने के लिए भी मकान आदि हटाए जाएंगे।
महाकाल मंदिर के आसपास विस्तार और चौड़ीकरण के लिए प्रशासन कमर कस कर मैदान में आ गया है। मंदिर समिति ने मंगलवार को इन योजनाओं का अनुमोदन कर दिया है। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन्हें हरी झंडी दे चुके हैं। मंदिर समिति की मंजूरी मिल जाने से अब मंदिर परिसर विस्तार व सड़कों के विकास का रास्ता साफ हो गया है। मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकार नई नीति के अनुसार मंदिर परिसर विस्तार में अधिगृहीत होने वाले मकानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा।
यह मार्ग इतने चौड़े होंगे
त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम (24 मीटर) {भगतसिंह मार्ग (24 मीटर)
सरस्वती शिशु मंदिर से बेगमबाग मुख्य मार्ग (15 मीटर)
महाकाल चौराहे से महाकाल मंदिर (18 मीटर)
महाकाल थाना से बड़ा गणेश मंदिर (12 मीटर)
नृसिंह घाट से हरसिद्धि मार्ग (15 मीटर)।
मंदिर परिसर के विस्तार की योजना फिर से बनेगी
परिसर के विस्तार की योजना में संशोधन होंगे। यूडीए सीईओ एसएस रावत ने कलेक्टर व पंडे-पुजारियों को भी यह प्लान बताया था। मंदिर समिति की बैठक में भी रावत ने अपनी योजना प्रस्तुत की। पुजारी आशीष गुरु ने कहा कि परिसर का विस्तार होने परिसर में ज्यादा श्रद्धालु जमा होंगे, इन्हें बाहर निकालने में मशक्कत करना पड़ेगी।
प्रदीप गुरु ने कहा योजना में अभिषेक स्थल, यज्ञशाला-अनुष्ठान स्थल, पुजारी-पुरोहित कक्ष, भोग और पूजन सामग्री कक्ष आदि का भी इंतजाम करना चाहिए। महंत विनीत गिरि ने कहा कि परिसर में शंकराचार्य संग्रहालय भी होना चाहिए। रावत ने मंदिर के बिडला द्वार (शहनाई द्वार) का चौड़ीकरण की भी जरूरत बताई। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी सुझावों को लेकर सभी लोग मंदिर परिसर मौके का अवलोकन करें और वहीं पर इस संबंध में निर्णय करें।
इधर निगम का घेराव: झुग्गी बस्ती खाली करने वालों को मल्टी बनने तक देंगे मकान भाड़ा
महाकाल परिसर विस्तार के लिए बेगमबाग झुग्गी बस्ती के लोगों को मकान खाली करने के लिए निगम ने 7 दिन की मोहलत दी है। इस अवधि में मकान खाली करने वाले परिवारों को निगम विक्रमनगर में मल्टी में मकानों का आवंटन करेगा। मल्टी बनने तक निगम यहां के प्रत्येक परिवार को 3 हजार का भुगतान मकान भाड़ा के रूप में करेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निगम महाकाल मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटा रहा है। बेगमबाग झुग्गी बस्ती के रहवासियों को हटाने के लिए मंगलवार सुबह मंदिर समिति की बैठक में फैसला हुआ था। इसके बाद दोपहर में प्रशासन ने बस्ती में जाकर मुनादी कराई थी। इस पर रहवासी शाम को निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने 7 दिन की मोहलत देते हुए मकान भाड़ा देने का प्रस्ताव दिया है। बेगमबाग क्षेत्र में 162 परिवार रह रहे हैं। सिंघल के अनुसार नई मल्टी बनने में करीब डेढ़ से दो साल लगेंगे।