- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में बाबा की भक्ति में लीन दिखे
- नई परेशानी:महापौर का आश्वासन- जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं, किसी का नुकसान नहीं होगा
- गुरुवार भस्म आरती दर्शन:सूखे मेवों, भांग के साथ आभूषण और मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार
- टिकट मिलने के बाद कैलाश विजवर्गीय महाकाल की शरण में:विजयवर्गीय ने कहा कि 100 नेता मैदान में उतर कर 230 को जिताने का काम करेंगे
- बुधवार भस्म आरती दर्शन:मस्तक पर मोर पंख, चंद्र और आभूषण अर्पित कर गणेश स्वरूप में श्रृंगार
शराब के रुपए नहीं दिए तो बेटे ने दे मारा 74 वर्षीय पिता के सिर पर डंडा, मौत

टीआई ओ.पी. अहिर ने बताया कि मूलचंद पिता सेवाराम वर्मा 74 वर्ष निवासी वेदनगर की पत्नी बाहर गई हुई हैं। घर में उनका बेटा अजय वर्मा था। अजय ने अपने पिता से शराब पीने के रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ। अजय ने डंडेे से वृद्ध पिता के सिर पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन उन्हें तुरंत प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां देर रात वृद्ध मूलचंद वर्मा की मृत्यु हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के बाद नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
हत्या को दुर्घटना बताने की साजिश
मूलचंद के शव को पुलिस ने पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां बैठे उनके कुछ परिजनों ने हत्या को दुर्घटना बताने का भी प्रयास किया। उनका कहना था कि चढ़ाव से गिरने के कारण मूलचंद घायल हुए थे जिनकी उपचार के दौरान मौत हुई।
दूध की दुकान चलाते थे
पुलिस ने बताया कि मूलचंद शिक्षा विभाग में टीचर थे और रिटायरमेंट के बाद स्वयं की दूध की दुकान पर बैठते थे। बेटा अजय शराब पीने का आदी है। उसका विवाह हो चुका है। मूलचंद वर्मा के दो बेटे हैं, दूसरा बेटा अलग रहता है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बेटे अजय को हिरासत में ले लिया है।