- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- सिंहस्थ 2028 की तैयारियों में आई तेज़ी, शासन की उच्चस्तरीय समीक्षा और निर्माण कार्यों पर कलेक्टर की पैनी नज़र; कल अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा लेंगे बैठक!
- उज्जैन की सड़कों पर विकास की नई सुबह: दो प्रमुख मार्गों को मिली स्वीकृति, बाकी कार्यों की प्रक्रिया भी तेज़ी से आगे बढ़ रही!
- Amul और Akash जैसी कंपनियों के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर: उज्जैन में हुआ MSME विकास कार्यशाला का आयोजन, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने किया शुभारंभ!
- सिंहस्थ 2028 की तैयारियों में जुटा होमगार्ड विभाग: डीजी ने लिया जायज़ा, दिए निर्माण कार्य तेज़ करने के निर्देश!
सोमवार से शनिवार प्रात: 11 से 6 बजे तक खुलेगा बाजार, रविवार को रहेगा अवकाश

उज्जैन।दौलतगंज होलसेल किराना व्यवसायियों का रविवार को पूरे दिवस अवकाश रहेगा और सप्ताह के सोमवार से शनिवार तक दुकान खुलने का समय प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से संध्या 6 बजे तक का रहेगा।उक्त आशय का निर्णय दौलतगंज होलसेल किराना व्यापारी एसोसिएशन उज्जैन की दौलतगंज उज्जैन पर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय रोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। सचिव सुरेश अग्रवाल के अनुसार बीते सप्ताहों में उज्जैन के समीपस्थ नगरों एवं उज्जैन नगर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए व्यवसायियों ने अपने एवं अपने परिजनों सहित शहर की जनता के हित में रविवारीय पूर्ण बंद व शेष दिनों में प्रात: 11 से संध्या 6 बजे प्रतिष्ठा खुले रखने का निर्णय लिया है।
बर्तन बाजार का आज से रविवारीय अवकाश
बर्तन व्यापारी एवं निर्माता संघ की बैठक में साप्ताहिक समय भी बदलकर प्रात: 11 से संध्या 6 बजे किया गया प्रभावशील हो गया है। कोविड-19 के बढ़ते मरीजों व बिगड़ते हालातों के मद्देनजर बर्तन व्यापारी एवं निर्माता संघ उज्जैन की एक आवश्यक बैठक ऑनलाईन रूप से आयोजित हुई जिसमें जनसुरक्षार्थ शनिवार, रविवार को व्यवसाय पूरी तरह बंद रखने व प्रतिष्ठान संचालन का समय बदलने पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष विजय मित्तल व सचिव प्रकाश आच्छा के अनुसार बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि 13 सितंबर 2020 से प्रत्येक रविवार को बर्तन बाजार का पूर्ण अवकाश रहेगा तथा 14 सितंबर से प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक बाजार सिर्फ प्रात: 11 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। पदाधिकारीद्वय के अनुसार इस निर्णय का पूर्ण पालन कराने हेतु एक अनुशासन समिति भी गठित की गई है जिसके सदस्य अतुल शाह, सुनील गर्ग, सुजीत कसेरा, ललित जैन, अनिल कसेरा रहेंगे।