- उज्जैन के ताजपुर में सरेआम दरिंदगी: चार युवकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल!
- एमपी बोर्ड ने शुरू की फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा, उज्जैन में 14,615 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन; 10वीं की 26 जून और 12वीं की 5 जुलाई 2025 तक चलेंगी परीक्षाएं!
- महाकाल की नगरी में गूंजा “जय श्री महाकाल” – सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती, भक्त हुए भाव-विभोर!
- “अब रोज़ झगड़ा होता है, इसलिए आत्महत्या कर रही हूँ” — नूपुर जाट का आखिरी वीडियो वायरल: ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने खाया ज़हर, वीडियो और सुसाइड नोट में खुलासा!
- उज्जैन में आज से स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत: प्रवेश उत्सव के साथ छात्रों का स्वागत, 16 जून से उपस्थिति होगी ऑनलाइन दर्ज!
24 घंटे से कंटेनर में राहुल गांधी:एसपीजी बोली- पड़ाव से दो किलोमीटर तक सड़क पर गड्ढे हैं.. राहुल तय करेंगे कहां से पैदल चलेंगे

उज्जैन में मंगलवार को पदयात्रा व आमसभा के बाद राहुल गांधी आगर रोड सुरासा स्थित पड़ाव स्थल पर रुके। यहीं रात बिताई व बुधवार को दिनभर भी कंटेनर से बाहर नहीं आए। गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा आगर रोड से घट्टिया के रास्ते माकड़ौन के झलारा गांव जाएगी।
इस मार्ग पर गड्ढों को लेकर बुधवार को एसपीजी ने चिंता जताई। इसके बाद बीडीडीएस ने आगर रोड के गड्ढों का जायजा लिया। पड़ाव स्थल से दो किलोमीटर आगे जैथल से सड़क ठीक है, इसलिए यहीं से राहुल की पदयात्रा पर विचार किया है लेकिन अंतिम निर्णय राहुल का ही रहेगा कि वे कहां से पैदल चलेंगे।
आगर रोड पर गड्ढे व धूल मिट्टी देख एसपीजी व सीआरपीएफ का दस्ता उक्त मार्ग से राहुल की पदयात्रा के पक्ष में नहीं था लेकिन पदयात्रा जरूरी है इसलिए बीडीडीएस टीम को रोड का जायजा लेने भेजा। टीम के अधिकारियों ने शाम को आने के बाद बताया कि जैथल पुलिया के बाद रास्ता ठीक है, यहां से नजरपुर तक राहुल को पैदल चलवा सकते हैं।
इस संदर्भ में एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क खराब है, यह तो सही है लेकिन पुलिस ने कारकेड व रस्सा पार्टी दोनों ही तैयारी की हुई है। राहुल गांधी की यात्रा घट्टिया होते हुए माकड़ौन थाना क्षेत्र के झलारा में स्थित फैक्टरी स्थित पड़ाव स्थल पर जाकर रुकेगी, यहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को आगर जिले में प्रवेश कर जाएंगे।
यात्रा सुबह 5 बजे शुरू होगी, शाम 7 बजे माकड़ौन जाएगी
- सुबह 5 बजे सुरासा से रवानगी।
- 6 बजे आगर रोड की तरफ बढ़ेगी।
- 10 बजे नजरपुर बस स्टैंड के सामने परिसर में रुकेंगे। यहीं पर लंच व विश्राम है।
- शाम पांच बजे नजरपुर से माकड़ौन की तरफ यात्रा रवाना होगी।
- सात से आठ बजे के बीच माकड़ौन के झलारा गांव यात्रा पहुंचेगी।
- रात आठ से सुबह पांच बजे तक यहां विश्राम होगा। छह बजे यात्रा आगर जिले में प्रवेश कर जाएगी।
उज्जैन की तरफ नहीं आएंगे भारी वाहन, यहां रूट डायवर्ट
गुरुवार सुबह मकोड़ियाआम नाके से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जब तक राहुल की यात्रा आगर रोड पर रहेगी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। एएसपी ट्रैफिक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार ने बताया हैवी ट्रैफिक आगर जिले की सीमा से ही रोक दिया जाएगा। इसके लिए आगर व रतलाम पुलिस को सूचना दे दी है। घट्टिया से भी तराना की तरफ गाड़ियों का डायवर्शन रहेगा।
राहुल के गुजरात व दिल्ली जाने की अफवाह, वे कंटेनर से बाहर नहीं निकले
राहुल गांधी को लेकर ये चर्चा व अफवाह दिनभर बनी रही कि वे गुजरात चुनाव प्रचार के लिए गए हैं। जबकि वहां प्रचार की समय सीमा खत्म हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली जाने की बातें होती रही। अधिकारियों ने इन्हें अफवाह ही बताया व बोले कि सच यही है कि राहुल कंटेनर से बाहर नहीं आए।
दिग्गी बोले-ये चुनावी यात्रा नहीं भाजपा की फैलाई नफरत मिटाने वाली यात्रा है
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी खुद अपने अंदर परिवर्तन महसूस कर रहे हैं। दिग्गी ने कहा भाजपा ने जो नफरत का बीज बोने का काम किया व संविधान तोड़ा जा रहा है, ये यात्रा इसीलिए नफरत मिटाने को निकाली है। दिग्गी ने गुजरात चुनाव पर कहा- आप को पांच सीट भी नहीं मिलने वाली, आठ तारीख को इस संदर्भ में मुझसे बात कीजिएगा।