- भस्म आरती: चन्दन का सूर्य, आभूषण और त्रिपुण्ड से किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार, चारों ओर गूंज उठा जय श्री महाकाल का जयकारा
- उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा, श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए; पहले भी महाकाल मंदिर आ चुकी हैं जया
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- कंस और दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अर्पित रांका पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर, सपत्नीक बच्चों के साथ लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- Ujjain SP ने लगाई 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग! Sky Diving Festival का उज्जैन हुआ आगाज़
500 के पुराने नोट से आज के बाद जमा नहीं होंगे बिजली बिल
उपभोक्ता गुरुवार को और 500 के पुराने नोट (बंद हो चुके) से बिजली के बिल की राशि जमा कर पाएंगे। यह उनके लिए अंतिम मौका है। उसके बाद ये नोट बिल काउंटर्स पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को बिल की राशि जमा करने के लिए नए नोट लेकर जाना पड़ेगा। 1000 का नोट पहले ही लेना बंद किया जा चुका है। बिजली कंपनी के एएसई केतन रायपुरिया के अनुसार 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट से बिल जमा करने के आदेश हैं। नया कोई आदेश नहीं आया है। इस वजह से 16 दिसंबर से पुराने नोट से बिल जमा करना बंद कर दिया जाएगा।
तीन दिन तक बंद कर दिए थे पुराने नोट लेना
8 नवंबर की रात 12 बजे से 500 व 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद बिजली कंपनी के 9 जोन कार्यालयों पर विद्युत तकनीकी कर्मचारी सहकारी साख संस्था द्वारा संचालित बिल काउंटर पर भी पुराने नोट लेना बंद कर दिए गए थे। काउंटर के बाहर बाकायदा सूचना चस्पा कर दी गई थी कि बिल की राशि के रूप में पुराने नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
10 नवंबर की दोपहर से पुराने नोटों से बिल शुरू
बिजली कंपनी के एमडी इंदौर कार्यालय से आदेश जारी हुए थे कि 500 व 1000 के पुराने नोट से बिल की राशि जमा की जाए। उसके बाद 10 नवंबर की दोपहर से पुराने नोट से बिल जमा होना शुरू हुए। इससे उपभोक्ताओं को बिल की राशि जमा करने में सुविधा मिली।