हमारे बारे में

भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक, भगवान महाकाल की पावन नगरी ‘उज्जयनी; एतिहासिक दृष्टि से अत्यंत सम्रद्ध नगर है, जिसे मध्यप्रदेश की संस्कृतिक राजधानी भी कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. यह ऐतिहासिक नगरी पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है.

5 लाख से अधिक जनसँख्या के इस शहर में हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहाँ नए पर्यटक आते हैं. ऐसे में उज्जैन शहर की समस्त जानकारियों, गतिविधियों को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वेबसाइट की शुरुआत 9 अक्टूबर २०१२ को की गयी थी. लगभग zzz लोग इस वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते हैं. इसके फेसबुक पेज पर ही लगभग २०००० से अधिक सब्सक्राईबर हैं. नगर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों के निरंतर सहयोग से यह वेबसाइट नियमित रूप से अपडेट होती रहती है इसलिए यह वेबसाइट विश्वसनीयता में हमेशा से सबसे अग्रणी रही है.

लोगों को इस वेबसाइट से जोड़ने के लिए इसमें समय-समय पर विभिन्न प्रकार सर्वे और अन्य गतिविधियाँ भी कराई जाती रही है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इस वेबसाइट की जानकारियों की लिंक स्वतः ही प्रसारित होते रहना इस की नगर में स्वीकार्यता साबित करता है. हमारा प्रयास रहेगा कि उज्जैन नगर से सम्बंधित कोई भी जानकारी इस वेबसाइट से अछूती न रहे, और हम अपने विसिटर्स को ताजातरीन जानकारियां उपलब्ध करा सकें.
यदि आप भी कोई जानकारी, सुझाव आदि देना चाहें तो editor@ujjainlive.com पर हमें मेल कर हमें सहयोग कर सकते हैं.