- कार्तिक - अगहन माह की दूसरी सवारी आज, मनमहेश स्वरूप में भगवान महाकाल प्रजा को देंगे दर्शन
- भस्म आरती: चन्दन का सूर्य, आभूषण और त्रिपुण्ड से किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार, चारों ओर गूंज उठा जय श्री महाकाल का जयकारा
- उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा, श्री महाकालेश्वर मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए; पहले भी महाकाल मंदिर आ चुकी हैं जया
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- कंस और दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अर्पित रांका पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर, सपत्नीक बच्चों के साथ लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
भस्म आरती: बाबा महाकाल के मस्तक पर रजत के बिलपत्र, भांग, चन्दन, ड्रायफ्रूट अर्पित किए गए, भगवान गणेश स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार।
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप वाले चांदी के पट खोले गए। उसके बाद गर्भगृह के पट खोलकर भगवान को जल से स्नान कराया गया। वहीं नंदी हाल में नंदी जी का स्नान, ध्यान, पूजन किया गया।
बता दें कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल के मस्तक पर रजत के बिलपत्र, भांग, चन्दन, ड्रायफ्रूट अर्पित कर भगवान गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया। फिर महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई और भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। इस दौरान बाबा महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया।
वहीं, मंदिर में जैसे ही बाबा महाकाल के दर्शन शुरू हुए, वैसे ही चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज गुंजायमान हो गई और बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।