- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
Child Vaccination…टीकाकरण को लेकर बच्चो में उत्साह
बच्चों का वैक्सीनेशन : 124 स्कूलों में वैक्सीन के प्रबंध….
टीकाकरण को लेकर बच्चें में उत्साह
3 एमएल की सीरिंज से दिया 0.5 एमएल का डोज
उज्जैन।स्कूलों में 15 से 18 साल तक के किशोर- किशोरियों का टीकाकरण सुबह 9 बजे से जारी है। आज पहले दिन 30 हजार किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। 15 साल से 18 साल तक के बीच के बच्चों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद किशोरों में इसको लेकर खासा उत्साह रहा। बच्चों ने कोरोना से निपटने के लिए बगैर किसी भय के उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराया।
जिले में 15 से 18 साल तक के उम्र के 1.4 लाख किशोर हैं। सभी बच्चों को कोवैक्सीन लगाया जाएगा। जिले के 124 स्कूलों में बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें 28 सरकारी और 97 निजी स्कूल हैं। सभी के लिए ऑनलाइन बुकिंग के इंतजाम किये गए थे,लेकिन जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बगैर भी सेंटर पर पहुंचेंगे उनके लिए सेंटर पर हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी। प्रत्येक साइट पर 150 से 200 किशोरों के स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की गई है।
10 जनवरी से हेल्थ वर्कर व बुजुर्गों को तीसरा डोज
आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगने के बाद 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्गों को तीसरा डोज भी लगेगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 से 18 वर्ष के 1.34 लाख किशोर, हेल्थ वर्कर 15 हजार, 2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और 1.92 लाख 60 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। हालांकि बुजुर्गों को डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही तीसरा डोज लेने की सलाह दी गई है।
जो ट्रेंड नर्सें नहीं उन्हें आई दिक्कत
आज सुबह 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई। बच्चों को जिस सीरिंज से वैक्सीन लगाई जा रही है वह 3 एमएल की है और डोज 0.5 एमएल का देना होता है। ऐसे में जो ट्रेंड नर्सें उन्हें इस पर कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लेकिन जो ट्रेनी है उनके द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन में डोज की मात्रा में संशय उत्पन्न होता रहा।