- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन, भोग आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना की।
- भस्म आरती: रौद्र रूप में सजे बाबा महाकाल, धारण किया शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित फूलों की माला
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे प्रतिभाशाली गेंदबाज आकाश मधवाल, गर्भगृह की देहरी से की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन और चंद्र से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की गुलाब के सुगंधित पुष्पों से बनी माला
- भस्म आरती में शामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर की भगवान की आराधना
MP में स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन:महाकाल-ओंकारेश्वर होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेगी ट्रेन
कोरोना में ठप हुए पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाने के लिए IRCTC अब पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 17 मार्च को यह AC स्पेशल ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से होते हुए मथुरा, आगरा, ग्वालियर के रास्ते प्रदेश के उज्जैन होते हुए गुजरात पहुंचेगी। ज्योतिर्लिंग एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से यह टूर पैकेज में प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग महाकाल और ओंकारेश्वर शामिल हैं। जिसमें ग्वालियर से भी पर्यटक शामिल होंगे। रविवार को यह जानकारी IRCTC के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने दी है।
रविवार को उन्होंने ग्वालियर में बात करते हुए बताया कि 17 मार्च को महाकाल उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से चलेगी। इस टूर का नाम ज्योतिर्लिंग एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिया गया है। इसके लिए पर्यटक ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर IRCTC के केबिन और झांसी में IRCTC के अधिकारी दीपक उपाध्याय के साथ-साथ IRCTC की वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
हर सुविधा से लैस होगी
IRCTC के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेजों की व्यवस्था की है। क्योंकि कोरोना महामारी के बाद देश में पर्यटन काफी कम हो गया है। ऐसे में इसे फिर से बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसमें हर प्रकार की सुविधा होगी। आराम दायक सीट, पेंट्रीकार और दूसरे लग्जरी सुविधा रहेंगी।
24500 होगी पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज की कीमत 24500 प्रति व्यक्ति रखी गई है। इसमें ट्रेन में लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ पर्यटक स्थलों पर घूमने फिरने का खर्चा, होटल्स का किराया, टैक्सी चार्ज आदि सब कुछ शामिल है।