- सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ी बैठक — संभागायुक्त आशीष सिंह बोले: “गुणवत्ता और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा”; शिप्रा और कान्ह नदी पर ₹778 करोड़ से बनेंगे आधुनिक घाट, श्रद्धालुओं को मिलेगी नई सुविधाएं!
- मावठे के बाद ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी — उज्जैन में वूलन मार्केट में लौटी रौनक, सुबह-शाम बढ़ी रफ्तार!
- महाकाल के दरबार में शुक्रवार तड़के दिव्य भस्म आरती — पंचामृत से हुआ अभिषेक, रजत चंद्र और मुण्डमाला से सजा भगवान का स्वरूप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलौकिक गणेश रूप में सजे बाबा महाकाल — पंचामृत अभिषेक, कपूर आरती और रजत श्रृंगार ने मोहा भक्तों का मन
- भस्मारती के बीच गूंजा “जय श्री महाकाल” — राजा स्वरूप में हुए भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन, चांदी के पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़
कविताएँ
प. सुभाष शर्मा मंगल
(हास्य कवि )
उज्जैन
और तुम भारत वाले हथियार की दौड़ मे हो पुरे ढक्कन
फिर अमेरिका तन कर हमसे बोला हमने बनाई Ak47गन.
सारी दुनिया के दादा है अपन
उन दोनों की बाते सुनकर अपना हुआ बहुत दिमाग़ खराब.
और मैंने भी दे दिया उन्हें जवाब.
अरे हमें जरूरत नहीं है किसी गन की
यहां तो एक से बड़कर एक जन है.
यहां हर घर मे होती सुहागन है.
वे मुझसे पूछने लगे ये सुहागन क्या होती है.
तब मेने बताया की सुहागन ज़ब चालू होती है तो बड़े से बड़ा दादा, पहलवान आउट हो जाते है
और शेर भी सुहागन के आगे मिममीयाने लगते है |
नशा निषेध दिवस
आज 31मई नशा निषेध दिवस है यदि कोई नशा छोड़ना चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए एक कविता के द्वारा उपाय
अपने सत गुरु के चरणों मे जीवन अर्पित कर देना.
गुरु मंत्र ले बुरी आदते सभी समर्पित कर देना.नशा जहर हे जीवन मे तन मन धन का ना श करे.
भरे दूसरों का घर अपनी पूंजी सदा विनाश करे.
मुश्किल से जीवन मिलता है इसे ना दर्पपीत कर देना.
गुरु मंत्र ले बुरी आदते सभी समर्पित कर देना.
अपने सत गुरु के चरणों मे जीवन अर्पित कर देना.
विश्व पर्यावरण दिवस
आज 5जून विश्व पर्यावरण दिवस है एक कविता “ढूढ ते रह जावोगे
घने वनो को काटकर बहुमंजिले इमारत.
ऐश आराम के चक्कर मे करते शरारत.
आकाश मे प्रदूषण फैलाते हुये कल कारखाने.
ओजोन परत मे छेद करके बनते है अनजाने.
गंदे नाले नदियों को प्रदूषित करते है.
और नेता शुद्विकरण के नाम पर जेब भरते है.
अश्लील फिल्मो से समाज हो ता है दूषित.
फैशन के दौर मे संस्कृति है भयभीत.
यदि इसी तरह धरती पर प्रदूषण फैलाओगे.
परमाणु के परीक्षण बार -बार करवाओगे.
जहरीला घुआ वातावरण मे फैलाओगे.
पर्यावरण का अंतिम संस्कार करवाओगे.
तो याद रखना साथियो धरती से आदमी की जिंदगी दुढ़ते रह जाओगे