- सीएम शिवराज ने कहा- अदभुत पावन और आध्यात्मिक नगरी है उज्जयिनी, भक्त निवास का भूमिपूजन
- विद्यार्थियों ने मिट्टी के श्री गणेश तैयार कर घर में ही विसर्जन करने का लिया संकल्प
- शनिवार भस्म आरती दर्शन:त्रिपुंड, तिलक के साथ मोगरे के सुगंधित पुष्प अर्पित; भगवान गणेश के स्वरूप में श्रृंगार
- महाकाल मंदिर में फिर आकार लेगा 1000 साल पुराना टेंपल: खुदाई में मिले थे परमारकालीन अवशेष, 37 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा
- उज्जैन कलेक्टर ने जीवनखेड़ी को सिंहस्थ क्षेत्र अधिसूचित किया
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद Gautam Gambhir ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में भाजपा सांसद गौतम गंभीर बुधवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान गौतम गंभीर ओम नमः शिवाय का जाप करते नजर आए।
क्षीरसागर मैदान पर चल रही फिरोजिया ट्रॉफी में शामिल होने आए भाजपा सांसद गौतम गंभीर बाबा महाकाल की भस्मआरती में भी शामिल हुए। बुधवार सुबह गौतम गंभीर भस्म आरती के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर में शिवनवरात्रि के चलते इन दिनों गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है इसीलिए उन्हें नंदी हॉल से ही बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करना पड़ा।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं बाबा महाकाल का भक्त हूं और समय-समय पर उज्जैन आता रहता हूं। यहां आने से मुझे शांति मिलती है।
उन्होंने आगे कहा कि देश में शांति बनी रहे और देश सतत आगे बढ़ता रहे बाबा महाकाल से मेरी सिर्फ यही कामना है। इस दौरान उज्जैन आलोट क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया भी सांसद गौतम गंभीर के साथ उपस्थित रहे।