अब गुरुद्वारे की तर्ज पर महाकाल मंदिर में भी सेवा का अवसर मिलेगा

गुरुद्वारे की तर्ज पर अब इच्छुक व्यक्तियाें काे महाकाल मंदिर में भी सेवा करने का अवसर मिलेगा। जिस तरह से गुरुद्वारे में लाेग श्रद्धालुअाें के जूते-चप्पल उठाते हैं। लाेगाें काे पानी पिलाकर व झाडू लगाकर सफाई करते हैं अादि सेवा कार्य करते हैं, ठीक उसी प्रकार अब महाकाल मंदिर में भी इच्छुक व्यक्ति सेवा कर सकेंगे।

बुधवार को प्रशासक अवधेश शर्मा रिलीव हो गए। नए प्रशासन एसएस रावत ने बुधवार काे महाकालेश्वर के दर्शन कर अमले के साथ पहली बैठक कर व्यवस्थाअाें पर चर्चा की। बाेले यदि सभी की सहमति रही ताे प्राथमिकता के साथ उक्त व्यवस्था शुरू करवाएंगे। वे बाेले कि मंदिर की व्यवस्थाअाें काे सुधारने के लिए कुछ हद तक यहां सेवा पर फाेकस करना हाेगा। साेशल पुलिसिंग की परिपाटी डालना हाेगी।

केवल दाे पार्ट पर काम करें

रावत ने कहा अब मंदिर की टीम दाे पार्ट पर काम करेगी। एक दर्शन-व्यवस्था पर फाेकस रखेगी ताे दूसरी टीम प्लानिंग व प्रबंधन पर। यह कैसे हाे पाएगा अाने वाले दिनाें में स्पष्ट कर दिया जाएगा। वे बाेले कि इससे सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारियां तय हाे जाएंगी। यदि दर्शन व्यवस्था में गड़बड़ी व कमजाेरी हाेगी ताे तत्काल संबंधित से कारण पूछा जाएगा।

एसएस रावत

प्रशिक्षण देंगे कि मंदिर में काम कैसे किया जाए

रावत ने कहा मंदिर में हाेने वाले कार्याें काे लेकर समय-समय पर प्रशिक्षण भी अायाेजित किए जाएंगे। इसमें बताया जाएगा कि श्रद्धालुअाें से कैसे व्यव्हार करे, किस समस्या के समाधान के लिए क्या करे, विपदा व परिस्थितियाें से निपटने के लिए क्या कदम बढ़ाए अादि। पंडे-पुजारियाें, अधिकारी से बेहतर सुझाव मिलेंगे ताे उन्हें भी अमल में लाया जाएगा।

एंबुलेंस चिकित्सा सेवा का विस्तार करेंगे

महाकाल मंदिर की तरफ से एंबुलेंस भी चलाई जाती हैं। कुछ समय से यह एंबुलेंस केवल शहरी क्षेत्राेें में ही सेवा दे रही हैं। रावत बाेले कि इस सुविधा का भी विस्तार करेंगे। एंबुलेंस काे अासपास के गांवाें में पहुंचाएंगे। ताकि वास्तविक जरूरतमंदाें काे इलाज मिल सके। इसके अलावा उनसे ये भी जानेंगे कि उन्हें अाैर क्या-क्या सेवाएं चाहिए।

300 कराेड़ के प्राेजेक्ट पर रहेगी पूरी नजर

रावत ने कर्मचारियाें काे यह भी कहा कि शासन ने मंदिर के विस्तारीकरण के लिए 300 कराेड़ का प्लान बनाकर इसे क्रियान्वित करने की तैयारी कर रखी हैं। सभी काे मालूम हैं कि शासन इसे लेकर बेहद गंभीर हैं। लिहाजा जाे भी विंग या अधिकारी इस प्राेजेक्ट से जुड़े हैं वे हर दम अपडेट रहे। कहीं किसी भी जानकारी में िवराेधाभाष न हाे।

श्रद्धालुअाें की नाराजगी काे गंभीरता से लें : रावत कहा कि श्रद्धालुअाें की नाराजगी काे नजरअंदाज नहीं करें, उसे गंभीरता से लेवें। वे बाेले कि अक्सर मंदिर में छाेटी-छाेटी बाताें, कमियाें व संवादहीनता के चलते श्रद्धालुअाें काे परेशान हाेना पड़ता हैं। इसलिए सभी ये प्रयास करेंगे कि किसी काे भी नाराज नहीं दें।

सुरक्षाकर्मियाें की शिफ्ट 11 की बजाय 12 बजे बदलेगी

महाकाल मंदिर में रात 11 बजे शयन अारती के दाैरान सुरक्षाकर्मियाें की शिफ्ट बदलती रही हैं। इस दाैरान पट भी बंद रहते हैं। यह समय खास हाेता हैं जब कई व्यवस्थापक व श्रद्धालु अंदर-बाहर हाेते हैं। लिहाजा शिफ्ट बदलने पर नए सुरक्षाकर्मी के अाने से कहासुनी हाेती हैं, एेसी स्थिति न बने इसलिए सुरक्षाकर्मियाें की शिफ्ट का समय अब रात 12 बजे कर दिया। उन्होंने कहा मंदिर में प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद कराया जाएं। पानी पिलाने में तांबे के लोटों का उपयोग हो।

Leave a Comment