अमरावती से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रही यात्रियों से भरी तूफान गाड़ी पलटी

महाराष्ट्र के अमरावती से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जा रहे यात्री सड़क हादसे का शिकार हो गए। हरसूद तहसील के छनेरा में हरदा बायपास रोड पर तूफान गाड़ी पलट गई। सभी घायल 12 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना गुरुवार सुबह है। हादसे के बाद एक स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची। आरक्षक मोहम्मद रफीक और पायलट सैय्यद अली ने घटनास्थल पर सभी घायलों को हरसूद अस्पताल भेजा। जहां घायलों का इलाज जारी है। मामले में पुलिस जांच कर रही है, सभी यात्री महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले हैं।

Leave a Comment