- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
आवारा मवेशियों को पकडऩे पहुंची गैंग पर सांड का हमला
उज्जैन | केडी पैलेस पर मंगलवार सुबह १० बजे उस समय हड़कंप मच गया जब आवारा मवेशियों को पकडऩे पहुंची नगर निगम की गैंग पर एक सांड ने हमला कर दिया। दस लोगों की गैंग पर अकेला सांड भारी पड़ा। गैंग जैसे ही पशुओं को पकडऩे जाती सांड हमला करता रहा। लाख कोशिशों के बाद भी गैंग कर्मचारी उसे काबू में नहीं कर सके। कभी वह पैरों से धूल उड़ाता तो कभी सींग से। उसकी आक्रामकता देख गैंग कर्मचारी भी उसके पास फटकने से डरते रहे।
जैसे-तैसे गैंग ने पांच गायों को रस्सी का फंदा बनाकर पकड़ा लेकिन जैसे ही वह उसे गाड़ी की ओर ले जाते सांड हमला करने के लिए दौड़ता। लाठियों की मदद और पत्थर मारकर कर्मचारी सांड को दूर भगाते रहे। इसके बाद आवारा मवेशियों को बमुश्किल वाहन में चढ़ाया जा सका।
खाना छोड़कर भागे
सांड और गैंग कर्मचारियों के बीच चलते घमासान के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। सांड के हमले के कारण कई लोग इधर-उधर भागते रहे तो कुछ गिर भी गए। कुछ लोग पास ही में खेत में खाना खा रहे थे लेकिन जैसे ही सांड ने धमाचौकड़ी मचाई तो वे डरकर खाना छोड़कर भाग गए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने लोगों को वहां से हटाया।