- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
आवारा मवेशियों को पकडऩे पहुंची गैंग पर सांड का हमला
उज्जैन | केडी पैलेस पर मंगलवार सुबह १० बजे उस समय हड़कंप मच गया जब आवारा मवेशियों को पकडऩे पहुंची नगर निगम की गैंग पर एक सांड ने हमला कर दिया। दस लोगों की गैंग पर अकेला सांड भारी पड़ा। गैंग जैसे ही पशुओं को पकडऩे जाती सांड हमला करता रहा। लाख कोशिशों के बाद भी गैंग कर्मचारी उसे काबू में नहीं कर सके। कभी वह पैरों से धूल उड़ाता तो कभी सींग से। उसकी आक्रामकता देख गैंग कर्मचारी भी उसके पास फटकने से डरते रहे।
जैसे-तैसे गैंग ने पांच गायों को रस्सी का फंदा बनाकर पकड़ा लेकिन जैसे ही वह उसे गाड़ी की ओर ले जाते सांड हमला करने के लिए दौड़ता। लाठियों की मदद और पत्थर मारकर कर्मचारी सांड को दूर भगाते रहे। इसके बाद आवारा मवेशियों को बमुश्किल वाहन में चढ़ाया जा सका।
खाना छोड़कर भागे
सांड और गैंग कर्मचारियों के बीच चलते घमासान के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। सांड के हमले के कारण कई लोग इधर-उधर भागते रहे तो कुछ गिर भी गए। कुछ लोग पास ही में खेत में खाना खा रहे थे लेकिन जैसे ही सांड ने धमाचौकड़ी मचाई तो वे डरकर खाना छोड़कर भाग गए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने लोगों को वहां से हटाया।