- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक कैंपस में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा प्रवेश
उज्जैन सहित प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक व प्रोफेशनल कोर्स संचालित कॉलेजों में छात्रों के साथ ही अब अधिकारियों और कर्मचारियों को हेलमेट के बिना संस्थान में प्रवेश नहीं मिलेगा। तकनीकी शिक्षा विभाग ने टू व्हीलर से आने वाले छात्रों के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने सभी संस्थानों को सर्कुलर जारी कर बिना हेलमेट के किसी को भी मुख्य गेट से अंदर नहीं आने देने के निर्देश दिए हैं। हेलमेट के साथ ही छात्रों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी होगा।
विभाग ने संस्थाओं को ऑन रोड सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित कर इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभाग ने कॉलेज संचालकों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सहयोग से कैंपस में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ समय से सड़क दुर्घटना का शिकार होने वालों में छात्रों की संख्या बढ़ी है। हालांकि प्राइवेट कॉलेजों के ज्यादातर छात्र संस्थान की ही बसों का उपयोग करते हैं लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र खुद की बाइक से आते हैं। इससे हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। छात्रों में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कैंपस में बिना हेलमेट प्रवेश नहीं देने के निर्देश संस्थाओं को दिए हैं।