- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
इंजी. संस्थान में नकल पर्चियां ले जाने से रोका तो छात्र का हंगामा
उज्जैन । विक्रम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान (एसओईटी) में नकलपर्चियां ले जाने से रोकने पर एक छात्र ने जमकर हंगामा मचाया। छात्र ने परीक्षा समन्वयक से भी अभद्रता करते हुए जमकर बहस की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में छात्र से नकलपर्चियां लेकर उसे समझाइश देकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई।
यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसी के अंतर्गत गुरुवार सुबह 10 से परीक्षा होना थी। परीक्षा कोर्डिनेटर डॉ. सुधीर कुमार जैन के साथ अन्य कर्मचारी एग्जाम हॉल में जाने से पहले विद्यार्थियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सिविल इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर का एक छात्र चेकिंग से आनाकानी करते हुए बहस करने लगा। छात्र तलाशी लेने से मना करता रहा आैर बगैर तलाशी लिए ही एग्जाम हॉल में जाने का कहता रहा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कई नकलपर्चियां भी मिली। जिसके बाद छात्र डॉ. जैन से अभद्रता करते हुए जमकर बहस करने लगा। साथ ही मौके पर कुछ लोगों को बुलाने की बात कहकर धमकाता रहा। हंगामे की खबर मिलते ही माधवनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. राकेश ढंड भी विभाग पहुंचे। विभाग निदेशक डॉ. उमेश सिंह ने बताया एक छात्र चेकिंग का विरोध कर रहा था। उसके पास से नकल सामग्री भी बरामद की गई। छात्र के भविष्य को देखते हुए उसके पास से नकल सामग्री लेकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है। इधर परीक्षा के बाद कुछ छात्र घटना को लेकर यूनिवर्सिटी भी पहुंचे।