- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
इंदौर रोड पर गुलाब के खेत में माडर्न टाउनशीप, 15 लाख में एलआईजी, 20 लाख में एमआईजी मकान
उज्जैन । इंदौर रोड पर गुलाब के खेत में माडर्न टाउनशीप आकार लेगी। यहां हाउसिंग बोर्ड 164 मकानों का निर्माण करेगा। यह पहली सरकारी काॅलोनी होगी, जिसमें निजी काॅलोनियों की तरह अत्याधुनिक सुविधाएं तो होगी ही बाजार मूल्य से कम दर पर लोगों को मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। लोगों को एलआईजी श्रेणी का मकान (26 बाॅय 40) 15 लाख रुपए में मिल सकेगा।
इंदौर रोड पर अमरनाथ एवेन्यू व दीप्ति विहार के बीच अभी जिस जमीन पर गुलाब की खेती हो रही है, वहां 3.19 हेक्टेयर को हाउसिंग बोर्ड अपने कब्जे में ले चुका है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने यहां आवासीय काॅलोनी का नक्शा पास कर दिया है। काॅलोनी में 164 मकान बनाए जाएंगे, जिनमें सभी मुलभूत सुविधाएं होगी। यहां 25 व्यवसायिक प्लाट भी बेचे जाएंगे ताकि काॅलोनी के लोगों को अपने ही परिसर में बाजार मिल सके। शासन ने यहां आवासीय योजना स्वीकृत कर दी है। इसके लिए 30 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। अब हाउसिंग बोर्ड यहां कार्य शुरू करने जा रहा है।
इंदौर रोड पर शासन ने आवासीय योजना स्वीकृत कर दी है। 164 मकान और 25 व्यवसायिक प्लाट बेचे जाएंगे। कीमत बाजार मूल्य से कम होगी। यशवंत दोहरे, डिप्टी कमिश्नर
किस श्रेणी में कितने मकान बनेंगे
मकानों की श्रेणी/संख्या कीमत साइज
सीनियर एमआईजी-85 30 लाख 40 बाॅय 60
जूनियर एमआईजी-44 20 लाख 32 बाॅय 50
एलआईजी-35 15 लाख 26 बाॅय 40
व्यवसायिक प्लाट-25 लागत अभी तय नहीं