उज्जैन:लाेगाें ने किया जिला प्रशासन और नगर निगम का तर्पण

उज्जैन:देवासरोड़ हामूखेड़ी मार्ग स्थित शिवधाम कॉलोनी के रहवासी पिछले 15 दिनों से सीवर लाइन सिस्टम फेल होने के कारण जलभराव की स्थिति से परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम को समस्या बताई व निराकरण की मांग की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी के चलते सुबह कॉलोनी के रहवासियों ने यहां घरों के बाहर करीब दो फीट से अधिक भरे पानी को प्रतीकात्मक शिप्रा मानते हुए प्रशासन और निगम का तर्पण कर दिया।
रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी नगर निगम को हैंडओवर हो चुकी है, यहां पर कचरा कलेक्शन वाहन भी आता है। जल-मल निकासी के लिये सीवर लाइन सिस्टम है लेकिन लंबे समय से लाइन की सफाई नहीं होने और लगातार बारिश के कारण पूरा सिस्टम फैल हो गया।

पिछले 15 दिनों से घरों के बाहर 2-3 फीट पानी भरा हुआ है। नगर निगम अधिकारियों को लगातार शिकायतें की गईं लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्टर को भी इससे अवगत कराया उसके बाद नगर निगम के कर्मचारी कॉलोनी में आये और मोटरें लगाकर पाइप से पानी निकासी शुरू की, फिर भी समस्या हल नहीं हुई।

यहां के रहवासियों का जीवन दूभर हो गया है और इसी से परेशान होकर श्राद्ध पक्ष में जिला प्रशासन व नगर निगम के तर्पण का निर्णय लिया गया। सुबह कॉलोनी के महिला, पुरुषों और बच्चों ने सड़क पर भरे 2 फीट पानी को प्रतीकात्मक शिप्रा नदी मानते हुए टेबल कुर्सी लगाई।  पंडितजी द्वारा मंत्रोच्चार किया गया और रहवासियों ने बारी बारी से पिण्डों का पूजन किया गया और सड़क पर भरे पानी से लौटे भरकर तर्पण किया गया।

 

आसपास की कॉलोनियों में भी समस्या
शिवधाम के अलावा इसके आसपास लगी सांईबाग, इंडेस के आसपस की कॉलोनियों में भी जलभराव की समस्या है। करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम फैल होने के कारण गंदा पानी घरों के बाहर दो फीट तक भरा है। लंबे समय से गंदा पानी भरा होने की वजह से आसपास के बच्चे को संक्रमण रोगों ने घेर लिया है। ज्यादातर परिवारों के बच्चे बीमार है।
हम निराकरण करा रहे हैं

 

ट्रांसफार्मर के अंदर पानी


क्षेत्र में भरा पानी ट्रांसफार्मर के करीब पहुंच गया है, खुले तार होने की वजह से यहां पर करंट फैलने का खतरा भी है, जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं

 

गंदे पानी से चर्म रोग
क्षेत्र के रहवासियों को बार-बार यहां भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसकी वजह से कई लोगों के पैरों में चर्म रोग हो गए हैं। लोगों के मुताबिक उनके पैरों की चमड़ी और पैरों में खुजली चल रही है और घाव होने लगे हैं।

 

अत्यधिक बारिश और सीवर लाइन सिस्टम फैल
होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। सबसे पहले पानी निकालने का काम शुरू किया है, उसके बाद सीवर लाइन की सफाई और आगे से जलभराव न हो उसके प्रयास करेंगे।
अरुण जैन, झोनल अधिकारी नगर निगम

Leave a Comment