उज्जैन:लॉकडाउन को लेकर पुलिस के तेवर और सख्त

अतिआवश्यक काम से सड़कों पर आने वालों की रोकटोक जारी

उज्जैन:लॉकडाउन 4.0 की समीक्षा के बाद जिला प्रशासन द्वारा उज्जैन शहर रेड जोन में आने के बावजूद अति आवश्यक कार्य के लिये घरों से निकलने वालों को राहत अवश्य दी है, लेकिन इनकी आड़ में कुछ लोग बिना काम के बाजार में घूमने भी निकल रहे हैं।

बाजार में भीड़ बढ़ी तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना भी मुश्किल हो जायेगा। इसी के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुबह से चैकिंग अभियान चलाकर बिना काम के वाहनों से सड़कों पर निकलने वालों को घर लौटा दिया गया। साथ ही कुछ लोगों को पकड़कर माधव कॉलेज भी पहुंचाया गया। जो लोग जरूरी काम से वाहन लेकर सड़क पर आए उन्होंने अपनी-अपनी मजबुरियां बताईं, जिससे प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था में कमियां भी उजागर हुईं।

मंडी चौराहे पर सख्त चैकिंग फिर भी पैरों में पाउच दबाकर निकल गया वाहन चालक

आगर रोड चिमनगंज मंडी चौराहे पर सुबह पुलिस द्वारा सख्त चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सिर्फ पास वाले और मंडी जाने वालों के साथ अति आवश्यक काम से सड़कों पर आये लोगों को ही आगे जाने दिया गया, जबकि एक्टिवा सवार व्यक्ति प्रतिबंधित गुटखा पाउच पुलिस के बीच से होते हुए पैरों में पाउच के पैकेट दबाकर निकल गया, जिसे अक्षर विश्व कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

 

6 दिन पहले आर्डर, अब तक नहीं आया सामान

हम खण्डेलवाल नगर में रहते हैं। वहीं एक किराना दुकान पर ऑनलाइन आर्डर किया, लेकिन दुकानदार ने सामान उपलब्ध नहीं होने का कह दिया। उसके बाद रिलायंस फ्रेश पर आर्डर किया। उन्होंने इतनी दूर तक होम डिलेवरी से इंकार कर दिया। 6 दिन गुजर चुके हैं, घर में आटा भी खत्म हो गया। इस कारण बेटी को साथ लेकर वाहन से किराना सामान लेने निकले हैं। कोई भी व्यापारी सामान नहीं पहुंचाता। दुकान पर हमें वाहन से सामान लेने जाना पड़ता है। रास्ते में पुलिस रोक लेती है। हमारी परेशानी कोई नहीं समझता। – राजेश, खण्डेलवाल नगर

 

होलसेल वाले गांव में डिलेवरी नहीं करते

मेरी गांव में छोटी सी किराना दुकान है। उसी के लिये सामान लेने आया था। दौलतगंज होलसेल मार्केट वाले गांव तक लोडिंग वाहन से सामान की डिलेवरी नहीं करते। हमें सामान लेने यहां तक आना ही पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में दुकान होने के कारण पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार का पास भी जारी नहीं किया है। अब पुलिस ने रोक लिया। पास मांग रहे हैं, माफी मांगकर वापस जा रहा हूं, लेकिन वाहन की चाबी निकाल ली। कहते हैं चालान कटेगा नहीं तो माधव कॉलेज की अस्थाई जेल भेजेंगे।  –महेश, निवासी बोरमुंडला

 

थर्मस, पानी बॉटल लेकर क्यों घूमने निकलेगा

पत्नी की चरक में डिलेवरी हुई थी, सुबह चाय-पानी लेकर अस्पताल गया था। मेरे झोले में थर्मस, पानी की बाटल और कपड़े भी हैं। अस्पताल से घर जा रहा हूं, पुलिस ने रोक लिया। अस्पताल के कागजात मांग रहे हैं। कागज तो वहीं फाइल में लगे हैं। किसी प्रकार का पास भी नहीं है। पुलिस वाले कह रहे हैं झूठ बोलते हो, बाजार में घूमने निकले हो। अब पुलिसकर्मी यह नहीं समझ पा रहे कि कोई थर्मस, पानी की बाटल, कपड़े लेकर बाजार में क्यों घूमने निकलेगा। मैंने कहा अस्पताल चलकर देख लो तो भी नहीं सुन रहे।  – अशोक, मोहन नगर

 

पास वालों को नहीं रोक रहे

जो लोग आवश्यक कार्य में लगे हैं उन्हें नहीं रोका जा रहा। लोगों को पास चैक करने के बाद अनुमति दी जा रही है, लेकिन लॉकडाउन का पालन जरूरी है। बिना काम के घूमने वालों को घर लौटाया जा रहा है। किसी के साथ सख्ती नहीं की जाएगी। बाजार में भीड़ बढ़ रही है इसलिए चौराहों पर पुलिस की सतर्कता बढ़ाई गई है।

मनोज कुमार सिंह, एसपी

Leave a Comment