उज्जैन का एक और कोरोना योद्धा शहीद:एसबी के हेड कांस्टेबल की संक्रमण से मौत

कोरोना से लड़ते हुए पुलिस विभाग की स्पेशल ब्रांच एसबी शाखा के प्रधान आरक्षक ललित भावसार 45 साल गुरुवार शाम शहीद हो गए। वे ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। भावसार को तबीयत बिगड़ने पर सांवेर रोड स्थित निजी अस्पताल मेंं 7 अप्रैल को भर्ती किया था। लगातार हालत बिगड़ती चली गई। गार्ड ऑफ ऑनर देकर शाम को ही पीपीई किट में भावसार का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया भावसार काेविड पॉजिटिव हो गए थे। उन्हें बचाने का बहुत प्रयास किया।

Leave a Comment