उज्जैन की नई सड़क पर रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिलने से सनसनी, शराब की बोतल और लाइटर बरामद; पुलिस हर पहलू से कर रही जांच

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नई सड़क पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों को एक जली हुई लाश गली के पेशाबघर के पास पड़ी मिली, जिसके ऊपर एक पुराना कंबल डला हुआ था। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रणजीत सिंह के रूप में की गई है, जो पेशे से एक रिक्शा चालक था।

पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और एक लाइटर बरामद किया है, जिससे प्रथम दृष्टया यह संदेह जताया जा रहा है कि या तो यह आत्महत्या हो सकती है, या फिर किसी ने उसे जलाकर मार डाला है और मामले को आत्मदाह का रूप देने की कोशिश की है। हालांकि, जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रणजीत सिंह के बारे में जानकारी देते हुए चंद का कुआं क्षेत्र में साइकिल रिपेयर की दुकान चलाने वाले मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वह उसे रिक्शा किराए पर देता था। रणजीत अविवाहित था और उसके माता-पिता भी नहीं थे। वह अकसर रिक्शा में ही सो जाया करता था और शराब का आदि था। मोहम्मद हुसैन के मुताबिक, रणजीत का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था, और वह कई बार विचित्र व्यवहार करता देखा गया था।

पुलिस अब मृतक की इकलौती जीवित परिजन, उसकी भाभी, जो नगरकोट क्षेत्र में रहती हैं, की तलाश कर रही है। यह भी जांच का विषय है कि कहीं किसी ने उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उसे किसी षड्यंत्र का शिकार तो नहीं बनाया।

फिलहाल, इस रहस्यमयी मौत ने उज्जैन की सड़कों पर डर और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी, हादसा था या फिर किसी साजिश का नतीजा।

Leave a Comment