- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
उज्जैन के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म, तोड़फोड़:BJP मंडल अध्यक्ष की मौत से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस से झूमाझटकी की
उज्जैन में बुधवार रात माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे भी शामिल थे। इससे गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की की और विकास प्राधिकरण के सीईओ सुजान सिंह रावत को भी मारने के लिए पहुंचे। अधिकारी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया तो लोगों ने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया। रावत अस्पताल के प्रभारी भी हैं।
उधर, रावत के मुताबिक जिन मरीजों की मौत हुई है, उन सभी को लंग्स में इंफेक्शन था। ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं हुई। वहीं, गुरुवार शाम भी भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर चेहरे पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने लगे। साथ ही, मौत के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
परिजन का आरोप, ऑक्सीजन की कमी से मौत
अस्पताल में 123 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 60 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। बुधवार को आपूर्ति नहीं होने से रात करीब 12 बजे ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी। केवल आधे घंटे तक मरीजों को दी जा सकने जितनी ऑक्सीजन बची थी। इस बीच बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शेरे ने सोशल मीडिया ग्रुप पर मैसेज डाला कि माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की जान खतरे में है। ये स्टेटस देर रात 11.50 बजे डाला गया। इसके बाद एक के बाद एक 5 मरीजों की जान चली गई। जितेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया कि कल तक सब ठीक था। रात को बात भी हुई। उन्होंने ही बताया कि ऑक्सीजन खत्म हो रही है, जान खतरे में है।
MP में अफसर की सनक:रीवा में SDO ने बंदूक अड़ाकर बहू को बंधक बनाया, छुड़ाने आए समधी को गोली मारी; 3 घंटे बाद ताला तोड़कर पुलिस ने महिला को छुड़ाया
डॉक्टर ने कहा- 8 की मौत हुई
उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण शहर में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। माधव नगर अस्पताल के पूर्व प्रभारी डॉ. भोजराज शर्मा ने बताया कि पिछले 36 घंटे में माधव नगर अस्पताल में 8 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। यह सभी मौत लंग्स में इंफेक्शन के कारण हुई। डॉ. शर्मा ने यह मानने से इनकार किया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते इन मरीजों की जान गई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की गुंडागर्दी
मंडल अध्यक्ष जितेंद्र की मौत से गुस्साए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पहले तो माधव नगर अस्पताल में पत्थर फेंके और फिर पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की। करीब 20 मिनट तक अस्पताल में अराजकता का माहौल बना रहा। उधर, बीजेपी के नेता ओम जैन ने अपने कार्यकर्ताओं की गलती से इंकार कर दिया और ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर दी।