- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन को मिली एक ट्रेन, इसमें भी 10 जून तक वेटिंग
दो माह बाद खुला रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन काउंटर, पूछताछ करने आने लगे लोग
उज्जैन:देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लॉकडाउन की घोषणा हुई और पूरे देश में यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन की अवधि करीब दो माह गुजरने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा नये नियमों के साथ 1 जून से कुछ स्लीपर ट्रेनों का संचालन देश में शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उज्जैन को एक ट्रेन मिली है, जबकि अन्य ट्रेनें रतलाम, नागदा होकर गुजरेंगी।
दो माह बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन काउंटर खुला। यहां रेलवे कर्मचारियों द्वारा देश के अन्य रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन का काम भी शुरू हो चुका है। कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल सीमित ट्रेनें देश में चलाई जा रही हैं, जिसके अंतर्गत उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सिर्फ साबरमती एक्सप्रेस रुकेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन अहमदाबाद से दरभंगा और तीन दिन अहमदाबाद से वाराणसी के लिये जाएगी।
वापसी में भी इसका यही रूट रहेगा। फिलहाल साबरमती एक्सप्रेस में 10 जून तक का वेटिंग चल रहा है, जबकि देश के अन्य राज्यों में जाने के लिये यात्रियों को नागदा और रतलाम से ट्रेन पकडऩा होगी। हालांकि रिजर्वेशन काउंटर से जिन राज्यों में ट्रेन परिचालन शुरू हो चुका है वहां के लिये रिजर्वेशन किया जा रहा है। फिलहाल रिजर्वेशन कराने के लिये स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या भी सीमित है। अधिकांश यात्री जबलपुर, सतना, रीवा, भोपाल, छिंदवाड़ा और उत्तरप्रदेश के जिलों के लिये ट्रेनों के बारे में पूछताछ करने आ रहे हैं।
अन्य जिलों के लिये यात्रियों को करना होगा इंतजार
अहमदाबाद से चलकर दरभंगा और वाराणसी के लिये जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस उज्जैन से होकर राजगढ़, ब्यावरा, गुना, बीना, ललितपुर होते हुए झांसी से आगे जाती व आती है, जबकि उज्जैन से भोपाल वाले रूट पर अभी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के लिये भी यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा वहीं दूसरे प्रमुख राज्य पुणे, दिल्ली जाने के लिये रतलाम या नागदा से होकर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना होगा।
रिजर्वेशन काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिये चिन्ह लगाये, सेनेटराइजेशन नहीं
रेलवे प्रशासन द्वारा रिजर्वेशन काउंटर शुरू करने के साथ ही यहां आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिये परिसर में आईल पेंट से चिन्ह लगाये गये हैं। लोगों को इन्हीं चिन्ह पर खड़े होकर समान दूरी में कतार लगाना होगी, लेकिन लोगों के हाथ सेनेटराइज कराने की व्यवस्था नहीं है।