- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
उज्जैन दर्शन बस सेवा प्रारंभ, जल्द शुरू होगी ओंकारेश्वर बस
100 रु. में अवंतिका की यात्रा : 5 घंटे में करें 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन…
उज्जैन।लम्बे इंतजार के बाद शहर में आने श्रद्धालुओं,पर्यटकों के लिए अवंतिका की यात्रा के लिए एक बार फिर उज्जैन दर्शन बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। इसमें 100 रु. प्रति व्यक्ति किराए में 5 घंटे में 13 धार्मिक स्थलों का सफर होगा। यात्रियों के लिए उज्जैन से ओंकारेश्वर बस सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी।
उज्जैन दर्शन बस का संचालन करीब 20 माह से बंद था। इसे एक बार फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित उज्जैन दर्शन बस सेवा में तीर्थ के 13 प्राचीन मंदिर, शिप्रा तट रामघाट और वेधशाला का भ्रमण कराया जाएगा। बस सुबह 9:00 बजे महाकाल मंदिर से रवाना होगी। यात्रा का समापन दोपहर को 2 बजे होगा।
इन स्थानों के दर्शन….बस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को बड़ा गणेश, हरसिद्धि, शिप्रा तट रामघाट, वेधशाला, त्रिवेणी शनि नवग्रह मंदिर, चिंतामण गणेश, भर्तृहरि गुफा, गढ़कालिका, स्थिरमन गणेश, मित्रवृंदा, कालभैरव, सिद्धवट, मंगलनाथ व सांदीपनि आश्रम की यात्रा कराई जाएगी। बस रोज सुबह 9 बजे महाकाल मंदिर से मिलेगी। प्रशासक धाकड़ के अनुसार उज्जैन दर्शन बस सेवा से यात्रियों को बहुत कम किराए पर तीर्थ के प्राचीन स्थलों की यात्रा सुलभ होगी। समिति आगामी समय में 84 महादेव यात्रा और उज्जैन से ओंकारेश्वर बस सेवा भी शुरू करेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
टिकट पहले आओं,पहले पाओं
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के अनुसार बस का संचालन प्रतिदिन वर्तमान महाकाल अन्नक्षेत्र से होगा। 32 सीटर बस में यात्रा के एक दिन पूर्व पहले आओं,पहले पाओं के आधार पर बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए महाकाल मंदिर निर्गम द्वार पर कांउटर बनाया जा रहा है। स्थान रिक्त होने पर बस में भी टिकट की सुविधा होगी। बस में एलईडी पर निरंतर भजनों का प्रसारण, पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही मंदिर प्रबंध समिति सेवक,गार्ड भी मौजूद रहेगा।