- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन में कैंसर केयर सेंटर का प्रारंभ 02 अक्टूम्बर से होगा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य गोरी सिंह ने किया निरीक्षण
उज्जैन में कैंसर पेलिऐटिव केयर सेंटर का आरंभ आगामी 02 अक्टूम्बर से किया जाएगा। प्रदेश की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य गोरी सिंह इसकी तैयारी के सिलसिले में बुधवार को उज्जैन आईं, उन्होंने स्थानीय संख्याराजे प्रसूति अस्पताल में बनने वाले कैंसर केयर सेंटर के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद कलेक्टर संकेत भोंडवे तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। तैयारियों का जायजा लिया।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य गोरी सिंह ने निरीक्षण के दौरान कैंसर केयर सेंटर के लिए उपलब्ध कक्षों तथा अन्य स्थानों की जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक सफाई, रंगाई, पुताई के लिए निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कैंसर केयर सेंटर के लिए नियुक्त किए जाने वाले डॉक्टर, नर्सेज, रेडियोग्राफर, टैक्नीशियन तथा पेरामैडिकल स्टॉफ के संबंध में चर्चा की। उन्होंने 02 अक्टूम्बर से पूर्व भवन को केंसर सेंटर के लिए अपग्रेड करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बताया गया कि रोगी कल्याण समिति में केंसर केयर सेंटर के लिए पृथक से अकाउन्ट खोला जाएगा। इसमें कोई भी व्यक्ति दान राशि दे सकेगा। प्रथम चरण में यह सेंटर 50 बिस्तरीय रहेगा, द्वितीय चरण में इसको 100 बिस्तरीय किया जाएगा। इसके लिए उज्जैन में करीब 8 लोगो का ट्रेंड स्टाफ है, आवश्यकता अनुसार अन्य स्टाफ भी ट्रेंड किया जाएगा। कैंसर केयर सेंटर पर ओपीडी, डे केयर सेंटर, कीमोथेरेपी, पेलिएटिव केयर तथा सामान्य सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।