- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
उज्जैन में कोरोना टेस्टिंग लेब को मिली फायनल एप्रुवल
आज रात से टेस्टिंग होगी प्रारम्भ
कोरोना मरीजों के इलाज में कोई कसर न छोड़ें, मुख्यमंत्री ने वीसी में दिये निर्देश
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस ली।
उज्जैन एनआईसी कक्ष में इस दौरान प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास, संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, सीएमएचओ डॉ.अनुसुईया गवली एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। उज्जैन में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उज्जैन में कोरोना टेस्टिंग लेब को फायनल एप्रुवल मिल गई है। आज रात से उज्जैन में टेस्टिंग प्रारम्भ हो जायेगी।
वीसी में बताया गया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित की गई है। आरडी गार्डी में स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार लाये जाने के निर्देश स्थानीय स्टाफ को दिये गये हैं। गौरतलब है कि अभी भी 350 सेम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ संदिग्धों को आइसोलेट किया जा चुका है तथा जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उनका उपचार अस्पताल में निरन्तर जारी है। उज्जैन में एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ही सारे कोरोना पॉजीटिव केस समाहित हैं। मुख्यमंत्री ने रिकवरी रेट बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि उज्जैन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 10 क्वारेंटाईन पार्टियां बनाई गई है, जो पूरे शहर में भ्रमण कर रही है। ऐसे क्षेत्र जहां तंग गलियां हैं, वहां चेतक पार्टियां बनाई गई हैं। पार्टियों द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन का पालन अनिवार्यत: करने तथा अपने घरों में ही रहने की समझाईश दी जा रही है।
वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कसर न छोड़ी जाये। राज्य सरकार द्वारा मरीजों के उपचार हेतु भेजी गई गाईड लाइन का अध्ययन किया जाकर पालन किया जाये। कंटेनमेंट एरिया पूरी तरह सील किये जायें। सख्ती से इन पर नजर रखी जाये। शहर के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और धर्मगुरूओं का समय-समय पर सहयोग लिया जाये।
संभागायुक्त श्री शर्मा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा निरन्तर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है। हाल ही में आरडी गार्डी में भर्ती कोरोना मरीजों की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके परिवारजनों से बातचीत करवाई गई।
कोरोना मरीज अपने परिवारजनों को देखकर काफी खुश हुए हैं। आरडी गार्डी में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस हेतु सफाईकर्मियों का अतिरिक्त स्टाफ भी उपलब्ध कराया गया है। संभागायुक्त ने मुख्यमंत्री आश्वस्त किया कि आने वाले कुछ दिनों में उज्जैन में निश्चित रूप से सुधार परिलक्षित होगा।