- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में मौत का चैंबर:पूर्व विधायक के वकील पोते की बुलेट सीवर लाइन के चैंबर से टकराई
सीवर लाइन के चैंबर से टकराकर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद शर्मा के इकलौते पोते अक्षत शर्मा (24) की मौत हो गई। शनिवार रात ढाई बजे वह दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना कर बुलेट से घर लौट रहा था। अक्षत पेशे से वकील था। पिता पेट्रोल पंप व्यवसायी हैं। महाकाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रही सड़क पर ऐसे चैंबर शहरभर में बने हैं। इनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
क्षीर सागर निवासी अक्षत दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने इंदौर रोड स्थित होटल में गया था। वहां से रात करीब दो बजे बुलेट से घर के लिए निकला। उसके साथ अन्य दोस्त अपनी गाड़ियों से थे। हरिफाटक ब्रिज पार करके वह इंदौर गेट पहुंचा, तभी सीवर पाइप लाइन के बने चैंबर से गाड़ी टकरा गई।
टकराने के बाद अक्षत ने संतुलन खो दिया। हवा में उछलते हुए वह डिवाइडर पर गिरा, जिससे सिर में गंभीर चोट आ गई। पीछे आ रहे दोस्तों ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया। जब तक एंबुलेंस आती, तब तक अक्षत अचेत हो गया था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शहर भर में कई जगह सड़क से ऊपर बने हैं चैंबर
स्मार्ट सिटी योजना के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सीवर लाइन बिछाने का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से गली और मुख्य मार्गों पर पाइप लाइन बिछाने के बाद जगह-जगह चैंबर बनाए गए हैं। चैंबर का ढक्कन सड़क के सरफेस से ऊंचा होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसकी शिकायत लोगों ने कलेक्टर से लेकर निगमायुक्त तक से की है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे पहले भी कई लोग चैंबरों से टकराकर गिर चुके हैं।