- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
एलईडी ट्यूबलाइट कम करेगी बिजली का बिल
राज्य सरकार उजाला योजना के तहत उजाला योजना के तहत सस्ती दर पर एलईडी बल्ब के बाद कम ऊर्जा खपत वाली ट्यूबलाइट बेच रही है। डाकघर से मिलने वाली एलईडी ट्यूबलाइट कम कीमत में तो मिलेगी ही, इससे बिजली की बचत भी होगी जिससे शहरवासियों का बिजली के बिल में कमी आएगी और जेब पर भार भी कम होगा। डाकघर से एलईडी ट्यूबलाइट २३० रुपए में मिलेगी, जबकि बाजार में अन्य कंपनी की एलईडी लाइट ५४० रुपए में मिल रही है।
उजाला योजना के तहत देवासगेट स्थित मुख्य डाकघर में शुक्रवार को ट्यूबलाइट विक्रय की शुरुआत हुई। सूर्या कंपनी की २० वॉट की यह कम्पलीट ट्यूबलाइट २३० रुपए में शहरवासियों को मिलेगी। इस ट्यूबलाइट की विशेषता है कि इसमें स्टार्टर और चोक नहीं लगे हैं। 20 वॉट की ट्यूबलाइट बाजार में चल रही 40 वॉट की ट्यूबलाइट के बराबर रोशनी देगी।
साथ ही ५० प्रतिशत तक बिजली की बचत करेगी जिससे घर में आने वाले बिजली का बिल भी कम होगा। फिलहाल देवासगेट स्थित मुख्य डाकघर में ६ हजार ट्यूबलाइट्स आई हैं जिन्हें अभी स्टॉक के हिसाब से बेचा जाएगा। हालांकि बाद में मांग के अनुरूप ट्यूबलाइट उपलब्ध करवाई जाएगी। पोस्ट मास्टर मुकेश लाड ने बताया शुरुआत में देवासगेट सहित छत्रीचौक, माधवनगर एवं मोतीलाल नेहरू डाकघर से भी ट्यूबलाइट बेची जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य डाकघरों से भी वितरण शुरू होगा। इस पर वारंटी कितनी है, इसकी जानकारी नहीं है। खराब होने पर इसे बदलकर दिया जाएगा, हालांकि इसके लिए निर्देश नहीं आए हैं।
9 वॉट का बल्ब 35 में
डाकघर से एलईडी बल्ब भी बेचे जा रहे हैं। बल्ब की कीमत भी कम कर दी गई है। ९ वॉट का एलईडी बल्ब वर्तमान में ६५ रुपए कीमत पर डाकघरों से खरीदा जा सकता है। इन बल्ब का निर्माण क्रॉम्पटन, फिलिप्स और सूर्या कंपनी कर रही है।
15 दिनों में आ जाएगा पंखा
ट्यूबलाइट के बाद शहरवासी डाकघर से पंखा भी खरीद सकेंगे। पोस्ट मास्टर लाड के मुताबिक १५ दिनों में पंखा भी आ जाएगा। 50 वॉट का पंखा बिजली के आधे खर्च पर बाजार में पहले से मौजूद 100 वॉट के पंखे के बराबर होगा। डाकघर से पंखा ११५० रुपए में मिलेगा, जबकि इसी रेंज के पंखे बाजार में 1050 से 2000 रु. तक उपलब्ध हैं।
हर माह 38 रु. की बचत
ट्यूबलाइट से दो हजार ल्यूमेन (100 ल्यूमेन प्रति वॉट) रोशनी होगी। यानी रोज छह घंटे इस्तेमाल करने पर महीने में 38 रुपए की बचत होगी। ऐसे ही ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मापदंडों के तहत फाइव स्टार रेटिंग पंखा 100 वॉट के साधारण पंखे जैसा प्रभावी होगा, जबकि बिजली की खपत आधी हो जाएगी।
बाजार में 540 रु. की
शहीद पार्क स्थित रोशन इलेक्ट्रिक पर कार्य करने वाले पटेलनगर निवासी अशोक वर्मा ने बताया सिसका एलईडी ट्यूब लाइट बाजार में उपलब्ध है। इस २२ वॉट की ट्यूबलाइट की कीमत ५४० रुपए है जिस पर दो साल की वारंटी है। इसके लिए दुकानदार ट्यूबलाईट पर तारीख और वर्ष लिखकर दे रहे है।